Harda News: महिला पुरुषों में भेदभाव खत्म करने मिश्रित जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, 21 हजार का पहला इनाम जीत कर जाहिर की खुशी

Harda News: महिला पुरुषों में भेदभाव खत्म करने मिश्रित जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, 21 हजार का पहला इनाम जीत कर जाहिर की खुशी

  • Reported By: Kapil Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - January 15, 2024 / 05:09 PM IST,
    Updated On - January 15, 2024 / 05:09 PM IST

Harda News

हरदा। Harda News: महिला पुरुषों में भेदभाव खत्म करने के उद्देश्य से समावेशी कप 2024 मिश्रित जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन विगत 5 जनवरी से किया जा था जिसका देर रात समापन हुआ। मिश्रित जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट में 9 रनों से विजेता हुई उंढाल टीम ने 21 हजार का पहला इनाम जीता । 10 दिनों तक चलने वाले इस मिश्रित जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट मे 56 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें 16 टीमें चयनित हुई। फ़ाइनल में उंढाल टीम विजेता और निमाचा टीम उपविजेता रही। हर टीम में 7 महिला और 4 पुरुष खिलाडी शामिल थे। इस दौरान महिला खिलाड़ियों ने कहा कि, इस मुकाम तक आने में बहुत मुश्किलों का सामान करना पड़ा। गांव में रहने के कारण गांव वालों की सोच छोटी है। उन्होंने कई बार क्रिकेट खेलने से रोका। माता पिता से कहते कि आपकी बेटी क्रिकेट खेल कर कौनसा बड़ा इनाम जीत लेगी। गांव वालों ने कई अड़ंगे लगाए लेकिन लड़कियां नहीं मानी और 21 हजार का पहला इनाम जीत ही लिया।

Read More: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय बजाए जाएंगे राज्यों के 25 प्रमुख वाद्ययंत्र, छत्तीसगढ़ का तम्बूरा, मध्यप्रदेश का संतूर भी शामिल 

विगत 5 जनवरी से जिले मे समावेशी कप 2024 का आयोजन किया जा रहा था। जिसका मुख्य उद्देश्य महिला पुरुषों में भेदभाव खत्म करना था। इसमें महिलाओं की भागीदारी अधिक से अधिक हो सके। इसके लिए इसमें इनाम भी रखे गए थे। जिसमें चार इनाम जिसमें पहला 21 हजार, दूसरा 10 हजार, तीसरा और चौथा 5-5 हजार के इनाम रखे गए थे। जिसका आज रविवार देर रात को समापन किया गया। बता दें कि हरदा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की 56 टीमों ने समावेशी क्रिकेट कप में भाग लिया। जिसमें 16 टीमों का चयन हुआ। सेमी फ़ाइनल में चार टीमों चिराखान, उंढाल , खेड़ीपुरा, निमाचा ने जगह बनाई।

Read More: Sagar News: राममय हुआ पूरा देश, मुस्लिम कलाकार ने कैनवास पर उकेरी भगवान राम की जीवनी, दिया धार्मिक एकता का संदेश 

Harda News: वहीं सेमी फाइनल मुकबला में उंढाल ने चिराखान को निमाचा ने खेड़ीपुरा को हरा कर फाइनल में जगह बनाई। अंत में फाइनल मुकाबला निमाचा और उंढाल के बीच खेला गया जिसमें निमाचा ने टॉस जीतकर बोलिंग चुनी और उंढाल को 68 रन का टारगेट दिया। जिसमें निमाचा टीम 9 रनो से हार गई। कार्यक्रम के समापन पर अथितियों द्वारा प्रथम आने वाली टीम को 21 हजार रूपए, दूसरी टीम को 10 हजार और तीसरी व चौथी टीम को 5-5 हजार रूपये का इनाम दिया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp