Due to land dispute, 8 people were injured in a quarrel between two parties
हटा। मड़ियादो थाना क्षेत्र की बस्ती में जमीनी विवाद के चलते आज दो पक्षों में झगड़ा और मारपीट हो गई। घटना में करीब 8 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज मुल्हाजे के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियादो भेजा गया है। घटना की सूचना पर मड़ियादो थाना पुलिस और 108 वाहन भी मौके पर पहुंचा।
बताया जा रहा है कि जानकी अहिरवार और बालचन्द अहिरवार के बीच जमीनी विवाद चल रहा है, जिसमें रविवार सुबह दोनों पक्ष आमने सामने भिड़ गए। दोनों पक्षो की रिपोर्ट पर मड़ियादो थाना पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया है। फरियादी अवधरानी की रिपोर्टिंग पर अपराध क्रमांक 54/23 में जानकी,बाली, विवेक और भरत और अपराध क्रमांक 55/23 में फरियादी विवेक की रिपोर्ट पर क्रांति, बालचन्द,भगवानदास, कृपाल पर मामला दर्ज किया। दोनों पक्षो के लोगो पर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच जारी रखी है। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें