Hata Hanuman Temple Theft: प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में हुई चौंकाने वाली चोरी! CCTV में कैद हुई संदिग्ध हरकत, अब तक नहीं हुई पुलिस में शिकायत
प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में हुई चौंकाने वाली चोरी...Hata Hanuman Temple Theft: Shocking theft in famous Hanuman temple! Suspicious activity
Hata Hanuman Temple Theft | Image Source | IBC24
- हटा नगर के हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी,
- CCTV में कैद हुई घटना,
- पुलिस शिकायत अब तक नहीं
हटा : Hata Hanuman Temple Theft: हटा नगर के बालाजी वार्ड स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शनिवार शाम करीब 6 बजे मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति से चांदी का मुकुट चोरी हो गया। यह घटना मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हुई है जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति संदिग्ध रूप से मंदिर में घुसकर चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है।
Hata Hanuman Temple Theft: चोरी का पता उस समय चला जब शनिवार रात श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुँचे। उन्होंने हनुमान जी की मूर्ति से मुकुट गायब पाया जिसके बाद तुरंत आसपास के CCTV फुटेज खंगाले गए। वीडियो में एक युवक को मंदिर परिसर में संदिग्ध गतिविधि करते देखा गया है।
Hata Hanuman Temple Theft: इसके बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और स्थानीय लोग चोर की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि हैरानी की बात यह है कि अब तक इस घटना की कोई आधिकारिक शिकायत हटा थाना पुलिस को नहीं दी गई है। इससे पुलिस कार्रवाई में देरी हो सकती है।

Facebook



