Hatta Accident News: छात्रों से भरी ऑटो सड़क पर पलटी, एक की अस्पताल में मौत, घायल छात्राओं की इलाज जारी
Hatta Accident News: छात्रों से भरी ऑटो सड़क पर पलटी, एक की अस्पताल में मौत, घायल छात्राओं की इलाज जारी Hata auto accident
Hatta Accident News/Image Source: IBC24
- हटा में ऑटो हादसा,
- तीन छात्राएं घायल,
- एक की अस्पताल में मौत,
हटा: Hatta Accident News: हटा क्षेत्र में एक भीषण ऑटो हादसा हुआ है जिसमें तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में घायल एक छात्रा की जिला अस्पताल दमोह में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक छात्रा का नाम नंदिनी लोधी बताया गया है जो पिता पूरन सिंह लोधी की पुत्री थीं। दूसरी दो छात्राओं सुहानी लोधी और चंदा का जिला अस्पताल दमोह में इलाज जारी है।
हटा के ककराई क्षेत्र में बुधवार को छात्राओं से भरे ऑटो ने राहगीर को टक्कर मारी जिसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में राहगीर सुंदर रजक समेत कुल 6 लोग घायल हुए। घायल छात्रों को तुरंत मौके पर मौजूद लोगों ने बचाया और इलाज के लिए सिविल अस्पताल हटा पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ऑटो खेजरा गांव से एमएलबी स्कूल की छात्राओं को लेकर हटा आ रहा था। ऑटो में कुल आठ छात्राएं सवार थीं, जिनमें से पांच गंभीर रूप से घायल हुईं जबकि दो छात्राएं पूजा और लक्ष्मी सिंह मामूली घायल हैं।
Hatta Accident News: स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे के बाद डायल 112 और एम्बुलेंस को फोन किया गया लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इस कारण लोगों ने निजी वाहन से घायल लोगों को सिविल अस्पताल हटा तक पहुंचाया। घटना के बाद हटा थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और घायल छात्राओं के बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल दमोह भेजा गया है।
यह भी पढ़ें
- मैंने प्यार तुम्हीं से किया है… रामलीला में फिल्मी गानें के तड़के से भड़के लोग, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
- मां चंडी मंदिर में महिला श्रद्धालु से चोरी, धक्का-मुक्की कर सोने का हार उड़ाया, CCTV में संदिग्ध महिलाएं कैद
- कांकेर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, बॉर्डर पर चल रही जबरदस्त कार्रवाई

Facebook



