Hatta News: पड़ोसी ने दुकान संचालक के साथ कर दिया ये कांड, खून से लथपथ पीड़ित पहुंचा थाने , जाने क्या है मामला
Hatta News: पड़ोसी ने दुकान संचालक के साथ कर दिया ये कांड, खून से लथपथ पीड़ित पहुंचा थाने , जाने क्या है मामला
Neighbor Attacked Shop Operator
नरेश मिश्रा, हटा:
Neighbor Attacked Shop Operator: हटा थाना क्षेत्र के मझगंवा पतौल गांव में देर रात एक दुकान संचालक पर उसके ही पड़ोसी ने तलवार से हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद पीड़ित परिजनों के साथ हटा थानां पहुंचा जहां रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने इलाज मुल्हाजे के लिए सिविल अस्पताल हटा भेजा। घायल हाकम काछी ने बताया कि वह गांव में मोटर वायरिंग की दुकान चलाता है उसके पड़ोस में रहने वाला हल्कू राम काछी गाली देते निकला और घर से तलवार लेकर आया और मुझे पर हमला कर दिया।
Neighbor Attacked Shop Operator: मामले में हटा थाना पुलिस ने आरोपी हल्कू काछी के विरुद्ध 294, 323, 324 आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है। टी. आई मनीष मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए टीम भेजी गई है जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जा कर रही है और यह पता लगाया जा रहा कि हमला क्यों और किस बात को लेकर हुआ था।

Facebook



