Face To Face Madhya Pradesh: मुद्दा बने बिगड़े बोल..बज रहा विपक्षी ढोल! क्या विवादित बयानों ने बीजेपी नेतृत्व को मुश्किल में डाला है? देखिए पूरी रिपोर्ट
Face To Face Madhya Pradesh: मुद्दा बने बिगड़े बोल..बज रहा विपक्षी ढोल! क्या विवादित बयानों ने बीजेपी नेतृत्व को मुश्किल में डाला है? देखिए पूरी रिपोर्ट
Face To Face Madhya Pradesh | Photo Credit: IBC24
- बीजेपी नेताओं के बयानों पर कांग्रेस का हमला तेज
- पचमढ़ी में बीजेपी की बैठक कांग्रेस के निशाने पर
- बीजेपी नेतृत्व अब बयानों को लेकर सतर्क
भोपाल: Face To Face Madhya Pradesh मप्र में बीजेपी नेताओं के कुछ हालिया बयानों को कांग्रेस ने लगातार आड़े हाथों लिया है। वो बार-बार बयानों की आड़ में बीजेपी पर तंज कर रही है। बीजेपी की एक बैठक पचमढ़ी में होने जा रही है, जिसे लेकर कांग्रेस ने हमला बोला है, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने बीजेपी को ये नसीहत दी है कि दो दिनों की बजाय ज्यादा दिनों की मीटिंग होनी चाहिए।
Face To Face Madhya Pradesh ताकि पार्टी अपने नेताओं को बोलने की ट्रेनिंग दे सके। जाहिर तौर पर कांग्रेस को कुछ बयानों के बाद इस तरह से जुबानी हमले का मौका मिल गया है। बीजेपी के पास कांग्रेस के इस प्रहार का क्या जवाब है। क्या वो अपने नेताओं को वाकई बोलने की कोई ट्रेनिंग देने की जरूरत महसूस कर रही है और क्या वाकई बयानों को लेकर पार्टी नेतृत्व की चिंता बढ़ी है?

Facebook



