Road Accident In Panna: स्वास्थ्य विभाग की कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, चार लोग हुए घायल, 2 की हालत गंभीर

Road Accident In Panna: पन्ना-अमानगंज मार्ग पर तारा गाँव के पास एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी

Road Accident In Panna: स्वास्थ्य विभाग की कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, चार लोग हुए घायल, 2 की हालत गंभीर

UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo


Reported By: Amit Khare,
Modified Date: September 7, 2025 / 11:19 pm IST
Published Date: September 7, 2025 11:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्वास्थ्य विभाग की कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर।
  • हादसे में चार लोग हुए घायल।
  • चार घायलों में से दो की हालत गंभीर।

पन्ना: Road Accident In Panna: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पन्ना-अमानगंज मार्ग पर तारा गाँव के पास एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें चार लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना अमानगंज थाना क्षेत्र की है।

यह भी पढ़ें: Hockey Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने चौथी बार अपने नाम किया एशिया कप का ख़िताब, दक्षिण कोरिया को 4-1 से दी मात

कैसा हुआ हादसा

Road Accident In Panna:  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालने में मदद की। गंभीर घायल पन्ना लाल कुशवाहा 26 वर्ष व अमरजीत कुशवाहा 32 वर्ष दोनो निवासी शंकरपुरा को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: MP News: MP के इस ऑयल कंपनी में बड़ा हादसा, अचानक हुआ जहरीली गैस का रिसाव, काम कर रहे तीन मजदूरों की मौत 

पुलिस ने शुरू की फरार चालक की तलाश

Road Accident In Panna:  बताया जा रहा है कि कार पर स्वास्थ्य विभाग लिखा हुआ था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह गाड़ी किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी की हो सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश कर रही है। इस हादसे के बाद पन्ना-अमानगंज मार्ग पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात बहाल किया।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.