MP BJP New President/Image Credit: IBC24 X Handle
भोपाल: MP BJP New President: मध्य प्रदेश भाजपा को नया अध्यक्ष मिल चुका है। हेमंत खंडेलवाल मध्य प्रदेश भाजपा के 29वें अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। केंद्रीय पर्यवेक्षक धर्मेंद्र प्रधान ने हेमंत खंडेलवाल के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन की घोषणा की। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, मै राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से हेमंत खंडेलवाल को बधाई देता हूं। हेमंत खंडेलवाल सबको साथ लेकर संगठन को ओर मजबूत करेंगे। पर्यवेक्षक धर्मेंद्र प्रधान ने हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने का सर्टिफिकेट सौंपा।
हेमंत खंडेलवाल को भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने के बाद मध्य प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में वीडी शर्मा ने कहा कि, संगठन पर्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इतिहास रचा है। अब तक 65400 बूथों का गठन हो चुका है। संगठन तंत्र की शक्ति ने 163 विधानसभा सीटें जीती और 29 लोकसभा सीटें जीत कर इतिहास बनाया।
पूर्व अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आगे कहा कि, एक कार्यकर्ता को कैसे तैयार किया जाता है मुझे इस बात का गर्व है नेतृत्व ने जो ताकत मुझे दी और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मैने काम किया मै नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। जो इतिहास मप्र में बना है वह काम टीम स्प्रीट से कार्यकर्ताओं की मेहनत और परिश्रम से हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि, साल 4 महीने के कार्यकाल में मेरे किसी व्यवहार से परिवार से किसी की भावना को कोई चोट पहुंची हो तो मैं क्षमा मांगता हूं। उन्होंने आगे कहा कि, हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में संगठन को और मजबूत करेंगे।
हेमंत खंडेलवाल बने एमपी बीजेपी अध्यक्ष #HemantKhandelwal #MadhyaPradesh #BJP
https://t.co/ZLIVunImtp— IBC24 News (@IBC24News) July 2, 2025