हाईकोर्ट ने कहा- प्राथमिक शालाओं में हो रही अक्षम लोगों की भर्ती, स्टैंडर्ड में सुधार होना चाहिए, शिक्षकों की याचिका खारिज

ग्वालियर बेंच ने 4 शिक्षकों की याचिका खारिज कर दी है, इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि प्रदेश में प्राथमिक स्कूल में जो शिक्षक भर्ती हो रहे उनकी योग्यता कम है, प्राथमिक शालाओं में अक्षम लोग भर्ती हो रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - August 31, 2021 / 05:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

recruitment in primary schools

ग्वालियर। recruitment in primary schools :ग्वालियर बेंच ने 4 शिक्षकों की याचिका खारिज कर दी है, इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि प्रदेश में प्राथमिक स्कूल में जो शिक्षक भर्ती हो रहे उनकी योग्यता कम है, प्राथमिक शालाओं में अक्षम लोग भर्ती हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बड़ा फैसला! प्रदेश में कल से खुलेंगे पहली से 5वीं तक के स्कूल, कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद यहां लिया गया फैसला

recruitment in primary schools : हाईकोर्ट ने कहा कि इसका नुकसान बच्चों को उठाना पड़ रहा है, हम आशा करते हैं कि भर्ती के स्टैंडर्ड में सुधार होना चाहिए, हाईकोर्ट ने विधि और सामान्य प्रशासन विभाग को आदेश की कापी भेजने का आदेश दिया हैं। 4 शिक्षकों ने डिप्लोमा पूरा करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।

ये भी पढ़ें: नाचा को मिला ‘ग्लोबल कम्युनिटी ऑस्कर अव\र्ड ’ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ द ईयर‘.. सीएम बघेल ने दी बघाई

एक सितंबर से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, इस राज्य सरकार ​ने लिया बड़ा फैसला