Reported By: Swadesh Bhardawaj
,Sheopur Road Accident News/Image Credit: IBC24
श्योपुर: Sheopur Road Accident News: ग्वालियर से राजस्थान की ओर जा रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी श्योपुर जिले की सीमा में हादसे का शिकार हो गई। इस दर्दनाक हादसे में ड्राइवर सहित चार लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक राजस्थान के कोटपूतली के रहने वाले हैं। जिनमें से मुकेश यादव नाम के एक शख्स की पहचान हुई है।बाकी तीन की पहचान की जा रही है।
Sheopur Road Accident News: घटना शिवपुरी श्योपुर हाईवे पर काली तलाई गांव के पास की है। यहां एक स्कॉर्पियो गाड़ी हादसे का शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि, राजस्थान के कोटपूतली निवासी मुकेश यादव अपने परिवार और रिश्तेदार व दोस्तों के साथ किसी काम से ग्वालियर आए हुए थे। देर रात वह ग्वालियर से राजस्थान के लिए वापस लौट रहे थे तभी काली तलाई गांव के पास उनकी गाड़ी हाईवे पर खड़ी गाय से टकराकर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
Sheopur Road Accident News: इस हादसे में ड्राइवर सहित चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। ड्राइवर के शव को पुलिस ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से निकला है। देहात थाना पुलिस मर्ग काम करके मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच चुके हैं और मृतकों के शवो का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।