SM Raju Stunt Master: मशहूर स्टंट मास्टर एसएम राजू की शूटिंग के दौरान मौत.. स्कॉर्पियों में दृश्य फिल्माने के दौरान हादसा, आप भी देखें Live वीडियो..

एसएम राजू फिल्म इंडस्ट्री में एक अनुभवी और सम्मानित स्टंट कोऑर्डिनेटर माने जाते थे। उन्होंने कई बड़े सितारों और प्रोजेक्ट्स के साथ काम किया था और हमेशा जोखिम उठाकर दर्शकों को रोमांचित किया।

  •  
  • Publish Date - July 14, 2025 / 12:24 PM IST,
    Updated On - July 14, 2025 / 12:24 PM IST

SM Raju Stunt Master Live Death Video || Image- BhikuMhatre X

HIGHLIGHTS
  • खतरनाक स्टंट के दौरान SM राजू की दर्दनाक मौत।
  • वायरल हुआ हादसे का वीडियो, फिल्म इंडस्ट्री में शोक।
  • अभिनेता विशाल ने जताया दुख, मदद का आश्वासन।

SM Raju Stunt Master Live Death Video: चेन्नई: फिल्मी दुनिया के मशहूर स्टंट मास्टर एसएम राजू का निधन एक खतरनाक स्टंट के दौरान हो गया। यह हादसा तमिलनाडु में निर्देशक पा. रणजीत और अभिनेता आर्य की आगामी फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ, जब वह एक हाई-रिस्क कार टॉपलिंग स्टंट (कार पलटने वाला दृश्य) को अंजाम दे रहे थे।

READ MORE: B. Sarojadevi passes away: मशहूर अभिनेत्री बी. सरोजादेवी का 87 साल की उम्र में निधन.. पहली ही फिल्म में हासिल कर लिया था नेशनल अवार्ड

वायरल हुआ वीडियो

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टंट के दौरान तय योजना से ज़रा सी चूक हुई और कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एसएम राजू को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से #वायरल हो रहा है, जिसे देख फिल्मी प्रशंसक और साथी कलाकार स्तब्ध हैं।

दिग्गजों ने जताया दुःख

SM Raju Stunt Master Live Death Video: अभिनेता विशाल ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और एसएम राजू के परिवार को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “यह हमारी इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं।”

READ ALSO: Model San Rechal Commit Suicide: मशहूर मॉडल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात

एसएम राजू फिल्म इंडस्ट्री में एक अनुभवी और सम्मानित स्टंट कोऑर्डिनेटर माने जाते थे। उन्होंने कई बड़े सितारों और प्रोजेक्ट्स के साथ काम किया था और हमेशा जोखिम उठाकर दर्शकों को रोमांचित किया।