ASI Viral Video: शराब दुकान के बाहर नशे में धुत ASI का हाई-वोल्टेज ड्रामा, कर्मचारियों से की गाली-लगौज, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ASI Viral Video: शराब दुकान के बाहर नशे में धुत ASI का हाई-वोल्टेज ड्रामा, कर्मचारियों से की गाली-लगौज, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

  •  
  • Publish Date - September 29, 2025 / 04:33 PM IST,
    Updated On - September 29, 2025 / 04:34 PM IST

ASI Viral Video | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दबोह में एएसआई द्वारा शराब ठेके पर बिना पैसे शराब लेने की कोशिश
  • मना करने पर गाली-गलौच, अभद्र भाषा और वर्दी का रौब
  • घटना का वीडियो वायरल, जांच और कार्रवाई की मांग तेज

देवेश चतुर्वेदी/भिंड: ASI Viral Video दबोह के मुख्य शराब ठेके के सामने स्थानीय थाने पदस्थ एएसआई द्वारा सार्वजनिक रूप से शराब लेने की कोशिश करने का मामला सामने आया। घटना से वहां मौजूद लोगों में आक्रोश मचा और मोबाइल कैमरों में पूरा नजारा कैद हो गया। अब वरिष्ठ अधिकारियों से त्वरित जवाब और निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।

ASI Viral Video दरअसल, नगर में संचालित शराब ठेके के सामने शनिवार की रात्रि लगभग 11 बजे एक एएसआई ने कथित तौर पर शराब लेने की जिद की, जिसके बाद शराब ठेके के कर्मचारियों से जमकर बहस हुई और ठेके के सामने सार्वजनिक जगह पर विवाद बढ़ गया।घटना के दौरान मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर घटना रिकॉर्ड कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिसकर्मी को जब शराब ठेका पर बैठे कमर्चारियों ने शराब नहीं दी तो एएसआई महोदय जोर शोर की भाषा का इस्तेमाल कर ठेकेदार को गाली देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपनी वर्दी का रौब झाड़ने लगे।

पुलिस का यह रूप देखकर लोगों ने कहा कि यह देखकर भरोसा उठ जाता है कि कानून लागू करने वाला भी नियमों का उल्लंघन कर सकता है। कई लोगों ने यह भी कहा कि ऐसे व्यवहार से आम लोगों में कानून व्यवस्था और नैतिकता को लेकर संदेह पैदा होगा। ठेके पर बैठे कर्मचारी ने बताया कि दबोह थाने में पदस्थ एएसआई शिवदयाल नागर बिना रुपये दिए शराब ले रहे थे। हमने मना किया तो ठेकेदार को गाली गलौच कर अभद्र भाषा का उपयोग करने लगे और सड़क पर हंगामा करने लगे।

घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया कि कुछ देर के लिए सड़क पर भी अफरा-तफरी मची रही। जिससे मामला तेजी से स्थानीय समुदाय में फैल गया।स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने उच्च अधिकारियों से जांच कराने और वीडियो में दिख रहे एएसआई के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की मांग की है।

ये घटना कब और कहां की है?

यह घटना दबोह नगर में शनिवार रात करीब 11 बजे की है।

एएसआई पर क्या आरोप लगे हैं?

एएसआई शिवदयाल नागर पर बिना पैसे शराब लेने की कोशिश, गाली-गलौच और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप है।

क्या इस घटना का वीडियो मौजूद है?

हाँ, कई प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना को अपने मोबाइल कैमरों में रिकॉर्ड किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।