DATIYA NEWS :गृहमंत्री की विकास यात्रा! ग्रामीणों से हुए रूबरू, जाना जमीनी हकीकत का हाल

Home Minister's development journey! Face to face with the villagers : गृहमंत्री नायक फिल्म के अभिनेता की तर्ज पर

  •  
  • Publish Date - February 15, 2023 / 08:56 PM IST,
    Updated On - February 15, 2023 / 08:57 PM IST

Amit Shah is like Sardar Vallabhbhai Patel

Home Minister’s development journey: दतिया : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा इस समय विकास यात्रा को लेकर अपने गृह जिले दतिया में डेरा डाले हुए हैं। विकास यात्रा के ग्यारहवे दिन गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तकरीबन आधा दर्जन ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत कई विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण और शिलान्यास किया। तो वही प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा विकास यात्रा में जहां ग्रामीणों से रूबरू होकर क्षेत्र की जमीनी हकीकत जान रहे हैं।

यह भी पढ़े : प्रशासनि​क अफसरों का बड़े पैमाने पर तबादला, बदले गए 22 जिलों के अधिकारी

गृहमंत्री पहले जनता से शासन की योजनाओं की जानकारी लेते हैं

तो वहीं गृहमंत्री ने जनता के कामों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के साथ सख्त रुख अपनाए हुए हैं। गृहमंत्री पहले जनता से शासन की योजनाओं की जानकारी लेते हैं। फिर जनता से उसके लाभ मिलने के बारे में जानकारी पूछते हैं। इतने में ही यदि कोई आम आदमी किसी अधिकारी की या कर्मचारी की शिकायत करता है तो उसके सामने ही संबंधित कर्मचारी से कारण पूछते हैं। इस दौरान यदि कर्मचारी की गलती मिलती है तो मंच से ही संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश देते हैं।

यह भी पढ़े :जयस का बड़ा दांव बिगाड़ेगा कांग्रेस-बीजेपी का गणित, चुनावी साल में उठाई भील प्रदेश बनाने की मांग

गृहमंत्री ने दतिया विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया

Home Minister’s development journey: यदि कहा जाए तो गृहमंत्री नायक फिल्म के अभिनेता की तर्ज पर मंच से ही कार्यवाही कर रहे हैं। आज गृहमंत्री ने विकास यात्रा के दौरान दतिया विधानसभा के भिटी, रावरी, भिल्ला सहित तमाम ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और जनता से शासन द्वारा चलाई जा रहीं जनहितैषी योजनाओं की जानकारी ली।