Hoshangabad News: दुकान में घुस कर बदमाशों ने की अधेड़ की हत्या, सूचना मिलते ही इलाके में फैली सनसनी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Hoshangabad News: दुकान में घुस कर बदमाशों ने की अधेड़ की हत्या, सूचना मिलते ही इलाके में फैली सनसनी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस The killers killed the middle-aged man by entering the shop

  •  
  • Publish Date - August 18, 2023 / 07:52 AM IST,
    Updated On - August 18, 2023 / 08:27 AM IST

This browser does not support the video element.

अतुल तिवारी, होशंगाबाद:

 killed the middle-aged man  नर्मदापुरम के कालिका नगर के पास इलाके में एक अधेड़ के मर्डर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई । कालिका नगर के पास वेल्डिंग का धंधा करने वाले नारायण विश्वकर्मा को बाजू की दुकान में धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या किसने की अभी कारण अज्ञात है। जानकारी के अनुसार मृतक को धारदार हथियार से गोदकर हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को वहां मृतक का शव उसकी बेल्डिंग की दुकान के बाजू में ऑटो पार्ट्स की दुकान में मिला ।

Read More: कक्षा 1 से 5 तक के पाठ्यक्रम में शामिल होगी छत्तीसगढ़ी बोली, आदिवासी क्षेत्रों में स्थानीय बोली को किया जाएगा शामिल 

मृतक के गले पर घाव के निशान

 killed the middle-aged man  मृतक के गले पर धारदार हथियार के घाव थे और दुकान पूरी लहूलुहान हो रही थी घटना के समय ऑटो पार्ट्स दुकानदार दुकान पर नही था। सूचना मिली की नारायण विश्वकर्मा का कर्मचारी भी कहीं बिल्डिंग के काम से बाहर गया था। मामले में एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि कालिका नगर में वेल्डिंग करने वाले नारायण विश्वकर्मा की हत्या हुई है हत्या किसने और किन कारणों से की है जांच की जा रही है अभी आरोपी की तलाश जारी है ।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें