Reported By: Vijendra Pandey
,Muslim Man Converts Hindu | Photo Credit: IBC24
जबलपुर: Muslim Man Converts Hindu जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है। इस दर्दनाक घटना ने सिर्फ जनभावनाओं को झकझोरा नहीं, बल्कि कुछ लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव भी ला दिया। मध्यप्रदेश के जबलपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने आतंकवाद से आहत होकर न सिर्फ अपना धर्म बदल लिया, बल्कि हिंदू रीति-रिवाजों से शादी भी रचाई।
Muslim Man Converts Hindu जानकारी के मुताबिक, जबलपुर के रांझी इलाके में रहने वाले मोहम्मद खान नाम के युवक ने स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपना लिया। उसने राम मंदिर में विधिवत पूजा-पाठ कर धर्म परिवर्तन किया और अब उसने अपना नया नाम ‘संजू’ रखा है।
संजू की प्रेम कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। उसकी मुलाकात सृष्टि हालदार नाम की युवती से तब हुई जब वह टाइपिंग सीखने उसके पास आती थी। संजू पेशे से सिलाई मशीन रिपेयरिंग का काम करता है। दोनों की जान-पहचान धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और पिछले तीन सालों से उनका रिश्ता चल रहा था।
Read More: Video: स्कूटी में चाबी लगाते ही युवक ने तोड़ा दम, मौत का CCTV फुटेज आया सामने
हालांकि, इस रिश्ते को लेकर परिवार और समाज से काफी विरोध भी झेलना पड़ा, लेकिन दोनों ने हार नहीं मानी। आखिरकार, संजू के धर्म परिवर्तन के बाद उन्होंने हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह कर लिया और अब दोनों साथ हैं।
संजू का कहना है कि वह पहलगाम आतंकी हमले से बेहद आहत हुआ था और उसी दिन उसने फैसला कर लिया था कि वह अब उस धर्म का हिस्सा नहीं रहना चाहता जिससे कुछ लोग ऐसी क्रूरता को बढ़ावा देते हैं। उसने किसी भी तरह के दबाव से इनकार करते हुए कहा कि यह फैसला पूरी तरह स्वेच्छा से लिया गया है।