सोशल मीडिया पर पत्नी की अश्लील तस्वीरें पोस्ट करता था पति, वजह सुनहर पुलिस भी रह गई हैरान
सोशल मीडिया पर पत्नी की अश्लील तस्वीरें पोस्ट करता था पति! Husband Share Adult Pics of Wife on Social Media
Superhit web series Criminal Justice actress Swastika Mukherjee exposed on fake MMS leak
हरदा: Share Adult Pics of Wife जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां पुलिस ने एक शख्स को महिला की तस्वीरों को एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी कोई नहीं बल्कि पीड़िता महिला का ही पति निकला, जो नाम बदलकर इस घिनौनी हरकत को अंजाम दे रहा था।
Share Adult Pics of Wife इस मामले में थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि टिमरनी थाने में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई युवक उसकी तस्वीरों को एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जानकारी जुटाई और आरोपी को पकड़ लिया।
आरोपी फिरोज ने बताया कि उसने सोनू सी नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो शेयर की थी। आरोपी युवक सिराली निभा निवासी फिरोज खान शिकायतकर्ता महिला का पति है महिला का अपने पति फिरोज से पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसके चलते महिला महायज्ञ में रह रही है। पुलिस ने आरोपी फिरोज को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Facebook



