IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: होनहार बेटियों को IBC24 ने दिया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप, चेयरमैन सुरेश गोयल ने कहा- बेटियों के सपनों, मेहनत और अटूट आत्मविश्वास का उत्सव है यह कार्यक्रम
होनहार बेटियों को IBC24 ने दिया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप, IBC24 gave Swarn Sharda Scholarship to promising daughters
भोपालः IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 ने आज प्रदेश के होनहार बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान किया गया। मध्यप्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। इस दौरान गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन सुरेश गोयल, गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज के डॉयरेक्टर दिनेश गोयल, IBC24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल शामिल हुए।
IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: कार्यक्रम में गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन सुरेश गोयल सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि साल दर साल हम अपने संकल्पों का नया सोपान तय कर पा रहे हैं। इस बात की मुझे प्रसन्नता है और आपके साथ इसे साझा करते हुए यह प्रसन्नता और बढ़ जाती है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी बेटियों के सपनों, उनकी मेहनत और उनके अटूट आत्मविश्वास का उत्सव है। पिछले 10 वर्षों से यह मंच मध्य प्रदेश के उन होनहार छात्रों को सम्मानित करने का माध्यम बना हुआ है, जो अपने ज्ञान, परिश्रम और दृढ़ संकल्प से समाज को प्रेरित कर रही हैं। हमारी बेटियां न केवल हमारे घरों को और गौरव का गौरव है बल्कि देश और प्रदेश के भविष्य की नींव भी हैं। IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप यह प्रयास बेटियों को शिक्षा और आत्मनिर्भरता के पद पर आगे बढ़ाने का एक सशक्त कदम है। ऐसा हमारा विश्वास है कि यह समारोह हमारे हमें विश्वास दिलाता है कि अवसर और समर्थन के साथ हमारी बेटियां हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सकती हैं। मध्य प्रदेश की सरकार भी प्रदेश की लाडली बहनों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। यह आयोजन उस संकल्प का एक जीवंत प्रतीक है। आज यह हम एकत्र हुए हैं ताकि अपनी बेटियों की उपलब्धियां को सम्मान कर सकें। उनके आत्मविश्वास को प्रोत्साहन दें। उनके सपनों को नई ऊंचाइयां प्रदान करें। आपकी उपस्थिति इस अवसर को और अधिक महत्वपूर्ण बनती है।
चेयरमैन सुरेश गोयल ने कहा कि पहले शिवराज सिंह चौहान जी बहनों के भाई और बच्चों के मामा थे। अब मैं समझता हूं कि उसी रूप में अब मोहन यादव की उपस्थित है। ये भी बहनों के भाई है। अभी उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर ₹250 दिया है। यह केवल रुपया नहीं, बल्कि अपनी बहनों के प्रति भाई का प्यार है। ऐसे व्यक्ति का विशेष रूप से सम्मान होना चाहिए। कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Facebook



