IBC24 janjatiya pragya
भोपाल: IBC24 Janjatiya Pragya, मध्यप्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर IBC24 आज एक महामंथन करने जा रहा है। राजधानी भोपाल में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं और उपलब्धियों पर संवाद के साथ जनजातीय समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर विमर्श होगा। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव समेत प्रदेश की कई बड़ी शख्सियत IBC24 के मंच पर भविष्य का रोड मैप बताएंगे।
आप इस कार्यक्रम को IBC24 न्यूज पर ‘जनजातीय प्रज्ञा’ दोपहर 2 बजे से LIVE देख सकेंगे।
बता दें कि मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय चैनल आईबीसी 24 लगातार अपनी सामाजिक सहभागिता को निभाते हुए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। इस बार भी एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर जनजातीय समाज पर केंद्रित विशेष प्रोग्राम ‘जनजातीय प्रज्ञा’ का आयोजन करने जा रहा है। इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश सरकार के तमाम मंत्री और जनजातीय समाज से संबंध रखने वाली तमाम हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। जो कि आईबीसी24 और उपस्थित जनसमूह के सवालों का जवाब देंगे। राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं और उपलब्धियों पर संवाद के साथ ही जनजातीय समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर भी चर्चा होगी।
धर्म से राजधर्म तक…
देखिये आज शाम 5:30 बजे, सिर्फ @IBC24News पर। pic.twitter.com/ELcJETVIeB— Dharmendra Singh Lodhi (@DharmendrLodhii) December 2, 2025