यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद आईआईएम इंदौर का छात्र प्लेसमेंट समिति से हटा, जांच जारी

यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद आईआईएम इंदौर का छात्र प्लेसमेंट समिति से हटा, जांच जारी

  •  
  • Publish Date - December 4, 2025 / 04:24 PM IST,
    Updated On - December 4, 2025 / 04:24 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), चार दिसंबर (भाषा) इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) की एक छात्रा की ओर से संस्थान की विद्यार्थी प्लेसमेंट समिति में शामिल एक छात्र पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद संस्थान की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) ने जांच शुरू कर दी है।आईआईएम के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने यह भी बताया कि यौन उत्पीड़न के आरोप से घिरे छात्र को आईसीसी के कहने पर प्लेसमेंट समिति की सदस्यता छोड़नी पड़ी है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की स्थानीय इकाई ने आईआईएम निदेशक को भेजे ज्ञापन में आरोप लगाया है कि प्लेसमेंट समिति में शामिल छात्र ने संस्थान परिसर के बाहर हुए एक कार्यक्रम के दौरान ‘कुछ छात्राओं’ का यौन उत्पीड़न किया।

ज्ञापन में आईआईएम प्रबंधन से मांग की गई,‘‘पीड़ित छात्राओं को मानसिक, कानूनी और प्रशासनिक सहयोग प्रदान करते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध जांच सुनिश्चित की जाए।’’

एबीवीपी के ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि आईआईएम की वर्तमान प्लेसमेंट समिति को भंग करके नयी प्लेसमेंट समिति गठित की जाए ताकि इस जांच को ‘दबाव-प्रभाव’ से बचाया जा सके।

आईआईएम इंदौर के निदेशक हिमांशु राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि संस्थान परिसर के बाहर की घटना में कथित यौन उत्पीड़न को लेकर एक छात्रा की शिकायत पर आईसीसी ने जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया, ‘‘ शिकायत मिलने के तुरंत बाद आईसीसी ने संबंधित छात्र को प्लेसमेंट समिति की सदस्यता छोड़ने के लिए कह दिया था और अब वह इस समिति में नहीं है।’’

निदेशक ने बताया कि यौन उत्पीड़न को लेकर छात्रा के आरोपों की जांच विशाखा दिशा-निर्देशों के मुताबिक की जा रही है।

आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतों को सुनती है और उनका निवारण करती है। यह समिति महिलाओं का कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 के तहत गठित की जाती है।

जिन कार्यस्थलों में 10 या इससे अधिक कर्मचारी होते हैं, वहां इस समिति का गठन किया जाना अनिवार्य है।

भाषा हर्ष शोभना

शोभना