MP News: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के 17 दिन बाद सामने आए मंत्री विजय शाह, मीडिया से बनाई दूरी

MP News: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के 17 दिन बाद सामने आए मंत्री विजय शाह, मीडिया से बनाई दूरी

  •  
  • Publish Date - June 3, 2025 / 07:37 PM IST,
    Updated On - June 3, 2025 / 07:37 PM IST

MP News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखे मंत्री विजय शाह
  • गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलकर शोक जताया, आर्थिक मदद दी
  • मीडिया से दूरी, अब तक तीन बार वीडियो में माफी मांग चुके हैं

खंडवा: ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह 17 दिन बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए। मंत्री विजय शाह अपने विधानसभा क्षेत्र हरसूद पहुंचे थे। दरअसल, मंत्री विजय शाह पिछले दिनों खालवा थाना क्षेत्र में महिला के साथ हुए गैंगरेप और जघन्य हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। जहां मंत्री विजय शाह के साथ उनकी पत्नी पूर्व महापौर भावना शाह भी मौजूद थी। पीड़ित परिवार के बीच पहुंचकर मंत्री विजय शाह ने घटना को लेकर दुख व्यक्त किया और परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

Read More: MP Congress Meeting: ‘MP में कोई ऐसा चेहरा नहीं जो कांग्रेस की सरकार बना सके’.. विधायक की बात सुनकर राहुल गांधी बोले- खड़े-खड़े 10 नेता गिना दूंगा 

बता दें, कि मंत्री विजय शाह ने 11 मई को महू में आयोजित हलमा कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंच से विवादित टिप्पणी की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और लोग मंत्री विजय शाह के इस बयान आलोचना कर रहे थे।

Read Mre: Khan Sir Wife Photo: खान सर की पत्नी का हटाया घूंघट, दुनिया के सामने पहली बार दिखा खूबसूरत चेहरा, देखिए वीडियो

इस घटना के बाद 24 मई को जबलपुर हाईकोर्ट ने मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस को मंत्री विजय शाह के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद मानपुर थाने मंत्री विजय शाह के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। मंत्री विजय शाह के इस बयान का विरोध पूरे देश भर में देखने को मिला था, हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी को लेकर राहत प्रदान की थी। विवादित बयान के बाद मंत्री विजय शाह के खिलाफ मध्य प्रदेश सहित प्रदेश में विरोध प्रदर्शन भी हुए थे।

Read More: Gold Price Today: फिर महंगा हुआ सोना, अब 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे 99 हजार रुपए, जानें आपके शहर में क्या है ताजा भाव 

इस बीच मंत्री विजय शाह ने तीन बार वीडियो जारी कर कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए अपने बयान पर माफी भी मांगी थी। लेकिन अब तक मंत्री विजय शाह किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं देखे गए थे। पीड़ित परिवार के घर पहुंचने के दौरान मंत्री विजय शाह ने मीडिया से भी दूरी बना रखी थी।

 

कर्नल सोफिया कुरैशी विवाद में मंत्री विजय शाह पर क्या कार्रवाई हुई?

"कर्नल सोफिया कुरैशी विवाद" में जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देश पर मानपुर थाने में मंत्री विजय शाह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

क्या मंत्री विजय शाह ने अपने बयान पर माफी मांगी है?

हां, "कर्नल सोफिया कुरैशी विवाद" को लेकर मंत्री विजय शाह तीन बार वीडियो जारी कर माफी मांग चुके हैं।

मंत्री विजय शाह 17 दिन बाद कहां नजर आए?

"मंत्री विजय शाह 17 दिन बाद" अपने विधानसभा क्षेत्र हरसूद में गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे।