MP Crime News: बहू ने ही रची थी अपने परिवार के खिलाफ साजिश, प्रेमी के साथ मिलकर किया था ये काम, मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस के भी उड़े होश

MP Crime News: बहू ने ही रची थी अपने परिवार के खिलाफ साजिश, प्रेमी के साथ मिलकर किया था ये काम, मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस के भी उड़े होश

  •  
  • Publish Date - May 3, 2025 / 07:08 PM IST,
    Updated On - May 3, 2025 / 07:11 PM IST

MP Crime News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • डिंडोरी में बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही ससुराल में लाखों की चोरी की साजिश रची।
  • पुलिस ने जबलपुर और विक्रमपुर से करीब 17 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की।
  • आसिफ और प्रिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, पुलिस टीम को एसपी ने दी बधाई।

डिंडोरी: MP Crime News मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिला में एक बहु ने अपने परिवार के उस भरोसे का कत्लेआम कर दिया जिसमें पति और सास ससुर सोच भी नहीं सकते थे। अब जब पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मामले से पर्दा उठाया तो परिवार भी दंग रह गया। दरअसल, पूरा मामला डिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्र के साकेत नगर का हैं जहां 5 और 6 अप्रैल की दरमियानी रात को रामगोपाल तिवारी के सुने मकान में चोरों ने लाखों रुपए के सोने चांदी सहित नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना की जानकारी लगने पर 14 अप्रैल को रामगोपाल तिवारी डिंडोरी कोतवाली पहुंचे और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

Read More: Anupama Written Update 03 May 2025: राघव के पीछे हटने पर सवाल उठाएगी अनुपमा, घर लौटेगी किंजल, शो के अपकमिंग एपिसोड में आएगा बड़ा ट्विस्ट 

MP Crime News डिंडोरी कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह को दी,जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। साकेत नगर में जिस जगह घटना घटी उस जगह पहुंची डिंडोरी कोतवाली की टीम ने हर किसी को शक के एंगल से देखना शुरू किया और परिवार के लोगों के भी काल डिटेल खंगालने जारी रखें।

Read More: 04 May 2025 Horoscope: रविवार को सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य, नए काम की कर सकते हैं शुरुआत, पूरी होंगी योजनाएं 

इस दौरान कोतवाली पुलिस को बड़ी बहु प्रिय तिवारी की गतिविधियां संदिग्ध दिखाई दी, जिसके बाद कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने प्रिया से घटना को लेकर सवाल जवाब किए और मोबाइल नंबर भी खंगाले। जिस पर आसिफ खान नाम के व्यक्ति से ज्यादा बातचीत उजागर हुई। आरोपित आसिफ खान विक्रमपुर का रहने वाला है।

Read More: Video: स्कूटी में चाबी लगाते ही युवक ने तोड़ा दम, मौत का CCTV फुटेज आया सामने 

सूत्रों की माने तो कुछ साल पहले आसिफ खान से दोस्ती पहले बस से शुरू हुई फिर सोशल मीडिया के जरिए बढ़ती हुई बातचीत तक पहुंच गई। डिंडोरी पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह ने प्रेस वार्ता में मीडिया को जानकारी बताया कि प्रिया तिवारी अपने सहयोगी आसिफ खान के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचाया।

Read More: CG Hindi News: छत्तीसगढ़ की एआई क्रांति देश के लिए बनेगी मॉडल, सीएम साय ने नवा रायपुर में एआई डाटा सेंटर पार्क का किया शिलान्यास 

कोतवाली पुलिस ने आसिफ और प्रिया के पास से उनके ठिकाना जबलपुर और विक्रमपुर से 16 लाख 26 हजार रुपए के सोना चांदी के जेवर सहित एक लाख रु की नकदी बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। इस बड़ी चोरी की घटना का खुलासा करने पर एसपी डिंडोरी ने कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद नागपुरे समेत पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए बधाई दी हैं।

डिंडोरी चोरी केस में बहू कैसे शामिल थी?

डिंडोरी चोरी केस में बहू प्रिया तिवारी ने अपने प्रेमी आसिफ खान के साथ मिलकर चोरी की पूरी योजना बनाई और अपने ससुराल के घर से लाखों की संपत्ति चुराई।

डिंडोरी चोरी केस में कितनी संपत्ति बरामद हुई है?

डिंडोरी चोरी केस में पुलिस ने 16.26 लाख रुपये के सोना-चांदी के जेवर और एक लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।

डिंडोरी चोरी केस में आरोपियों की गिरफ्तारी कहां से हुई?

डिंडोरी चोरी केस के दोनों आरोपी—प्रिया तिवारी और आसिफ खान—को जबलपुर और विक्रमपुर से गिरफ्तार किया गया।