Hindu Daughter Camp
शशिकांत शर्मा, खरगोन:
Hindu Daughter Camp: देश में बढ़ रहे लवजिहाद की घटनाओं के बाद खरगोन में हिंदू संस्कृति एवं संस्कार संस्था द्वारा लव जिहाद से हिंदू बेटियों को बचाने के लिए एक अनूठा सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। शहर की एक निजी स्कूल में आयोजित दो दिवसीय इस शिविर में महाराष्ट्र सहित अन्य स्थानों से पहुंचे ट्रेनरो द्वारा हिंदू बेटियो को लव जिहाद से बचाने के लिए स्मार्ट क्लास के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई। साथ ही इस शिविर के माध्यम से हिन्दू बेटियों को संकट के समय सेल्फ डिफेंस की भी ट्रेनिंग दी गई।
लवजिहाद से बचाने किया शिविर का आयोजन
खरगोन में हिंदू बेटियों के लिए इस तरह का यह पहला नि:शुल्क शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें सैकड़ों हिंदू बेटियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। देश भर में घट रही लव जिहाद की घटनाओं के बाद अब हिंदू संगठनो ने भी मोर्चा संभालते हुए खुलकर मैदान में आ गए हैं ताकि हिंदू बेटियां किसी का शिकार नहीं बन सके।
हिंदू बेटियों को लव जिहाद से बचाने के लिए आयोजित किए सुरक्षा शिविर में खासतौर पर महाराष्ट्र के हिंगोली के मास्टर ट्रेनर्स रत्नाकर महाजन सहित इंदौर और अन्य स्थानों से पहुंचे। महिला मास्टर ट्रेनर मीता जैन, नीलिमा जैन, देबाहुति बासु, रुचि सोगानी, और मनीषा चौहान द्वारा अलग-अलग स्मार्ट क्लास की कक्षाओं में हिंदू बेटियों को लव जिहाद और प्रलोभन से बचने के गुण सिखाए।
Hindu Daughter Camp: ट्रेनरों द्वारा वीडियो और देशभर में घट चुकी घटनाओं का जिक्र करते हुए समझाइश दी गई कि किस प्रकार से युवक अपना नाम और धर्म छिपाकर लव जिहाद की घटनाओं को अंजाम देते है। वहीं शिविर में हिस्सा लेने पहुंची छात्राओं का कहना है कि इस शिविर के माध्यम से उन्हें कई बाते सीखने को मिलेगी। वहीं शिविर के आयोजको कहना है कि देशभर में बढ़ रहे लव जिहाद की घटनाओं से कई हिंदू बेटियां इसका शिकार हुई है। इसलिए हिंदू बेटियों के लिए सुरक्षा शिविर आयोजित किया गया है। वहीं ट्रेनरो का कहना है कि हम सबसे पहले बेटियों को अपने माता-पिता के सम्मान करने की समझाइश देते हैं क्योंकि अगर माता-पिता का कहना अगर बेटियां मान ले तो इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सकता है।