Home » Madhya Pradesh » India News Today 17 October Live Update: Stars arrived at the 69th National Film Awards Ceremony, President Draupadi Murmu gave awards to the winners.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "औद्योगिक प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए आज हमने DPCC और DSIIDC पर्यावरण विभाग के साथ संयुक्त बैठक की और उसमें निर्णय लिया गया कि 20 अक्टूबर से लेकर 20 नवंबर तक औद्योगिक प्रदूषण विरोधी अभियान शुरू किया जाएगा... इसके लिए 66 टीमें बनाई गई हैं।"
तेल अवीव में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "आतंकवादी समूह हमास ने 1300 से अधिक लोगों की हत्या कर दी है जिनमें 31 अमेरिकी भी शामिल हैं। उन्होंने बच्चों सहित कई लोगों को बंधक बना लिया है...उन्होंने ऐसे अत्याचार किए हैं जो ISIS को कुछ हद तक अधिक तर्कसंगत बनाते हैं।"…
ग्वालियर: कांग्रेस के घोषणापत्र पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "...इनके वचनों की लिस्ट तो बहुत लंबी होती है लेकिन पूरी एक भी नहीं होती। घोषणापत्र बनाना उसमें अनेक तरीके के मिश्रण, अनेक तरीके के लुभान्वित मुद्दों को डालना बहुत आसान है लेकिन 15 महीनों में इन्होंने मध्य प्रदेश की जो चौपट स्थिति की थी उसके बाद प्रदेश की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।"
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "गाजा के अल अहली अस्पताल में जानमाल की दुखद हानि से गहरा सदमा पहुंचा...चल रहे संघर्ष में नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है। इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।"
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा, "भूपेश बघेल को डॉ.रमन के सिवाय कोई और चीज सपने में भी दिखती नहीं है...सुबह, दोपहर, शाम उन्हें सिर्फ सपना ही दिखता है पता नहीं उन्हें क्या भय है ये मेरे समझ के बाहर है। टिकट वितरण का काम केंद्रीय चुनाव समिति करती है।"
रायपुर। सीएम भूपेश के बयान "टिकट वितरण में रमन सिंह की चल रही हैं" पर पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने कहा
सीएम भूपेश को डॉक्टर रमन के अलावा कुछ दिखता नहीं
सुबह दोपहर शाम के सपने में भी डॉक्टर रमन सिंह दिखते हैं
उनको क्या फोबिया है यह समझ से बाहर
टिकट की घोषणा केंद्रीय चुनाव समिति करती है
अच्छे लोगों को टिकट मिला है दिक्कत की बात नहीं है
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कांग्रेस में काम बंटे हुए हैं। गालियां खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी दी गई है, इसका खुलासा खुद कमलनाथ ने किया है कि गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी उन्होंने दिग्विजय सिंह को दी है... ऐसे ही सरकार चलाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी इन्होंने दिग्विजय सिंह को ही दे रखी थी, पहले भी बंटाधार हुआ और बाद में भी बंटाधार हो गया।"
#WATCH भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कांग्रेस में काम बंटे हुए हैं। गालियां खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी दी गई है, इसका खुलासा खुद कमलनाथ ने किया है कि गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी उन्होंने दिग्विजय सिंह को दी है... ऐसे ही सरकार चलाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी इन्होंने… pic.twitter.com/a7AZoNFg5a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2023
अमृतसर में 'नशा मुक्त राज्य' कार्यक्रम की शपथ के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "अगर हमें युवाओं को नशे से दूर ले जाना है तो रोजगार के अवसर पैदा करना बहुत जरूरी है। हम इस पर प्राथमिकता के आधार पर काम कर रहे हैं।”
#WATCH अमृतसर में 'नशा मुक्त राज्य' कार्यक्रम की शपथ के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "अगर हमें युवाओं को नशे से दूर ले जाना है तो रोजगार के अवसर पैदा करना बहुत जरूरी है। हम इस पर प्राथमिकता के आधार पर काम कर रहे हैं।” https://t.co/UwrgHAjZON pic.twitter.com/XlBARP3QVx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2023
कांकेर। जिले की अंतागढ़ विधानसभा सीट कांग्रेस में बगावत
वर्तमान विधायक अनूप नाग नामंकन लेने पहुंचे
निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे विधायक अनूप नाग
कांग्रेस ने रूप सिंह पोटाई को बनाया है प्रत्याशी
टिकट कटने से अनूप नाग और उनके समर्थकों में नाराजगी
रायपुर। पंडरिया से BJP प्रत्याशी भावना बोहरा
मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा
टिकट वितरण में रमन सिंह की चल रही है
रमन सिंह अपने लोगों को टिकिट दे रहे हैं: CM
रमन सिंह खुद भी डूबेंगे पूरे कुनबे के साथ: CM
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "पहले हमने 20 हजार करोड़ की बात की थी और सवाल पूछा था कि पैसा किसका है और कहां से आया है। अब पता चलता है कि 20 हजार करोड़ का आंकड़ा गलत था उसमें 12 हजार करोड़ और जुड़ गए हैं और कुल आंकड़ा 32 हजार करोड़ हो गया है। अडानी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक वह हिंदूस्तान पहुंचता है उसके दाम दोगुना हो जाता है। ऐसे लगभग 12 हजार करोड़ रुपए अडानी ने हिंदूस्तान की जनता के जेब से निकाला है।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "पहले हमने 20 हजार करोड़ की बात की थी और सवाल पूछा था कि पैसा किसका है और कहां से आया है। अब पता चलता है कि 20 हजार करोड़ का आंकड़ा गलत था उसमें 12 हजार करोड़ और जुड़ गए हैं और कुल आंकड़ा 32 हजार करोड़ हो गया है। अडानी इंडोनेशिया… pic.twitter.com/kkCxh5pn7O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2023
भोपाल। सूत्रों के हवाले से खबर
बीजेपी विंध्य में कांग्रेस को देगी बड़ा झटका
सिद्धार्थ तिवारी करेंगे बीजेपी जॉइन : सूत्र
पूर्व विधायक सुंदरलाल तिवारी के बेटे हैं सिद्धार्थ
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के पोते हैं सिद्धार्थ तिवारी
त्योंथर विधानसभा से कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे तिवारी
इजराइल: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के दौरे से पहले तेल अवीव में सुरक्षा कड़ी की गई है।
#WATCH इजराइल: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के दौरे से पहले तेल अवीव में सुरक्षा कड़ी की गई है। pic.twitter.com/Rj4whPNvHg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2023
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "...यह कहना कि अमित शाह के बेटे व अनुराग ठाकुर क्या करते हैं कुतर्क है। कांग्रेस के पास जवाब देने के लिए कुछ नहीं है। वे परिवारवाद, तुष्टिकरण, झूठ बोलने और भ्रम फैलाने के आदी हैं। कांग्रेस हमेशा लालच की राजनीति करती है..."
दिल्ली: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने कहा, "कल बैठक हुई थी, आज-कल में छत्तीसगढ़ की सूची(अगली) आ जाएगी। आज कांग्रेस की CEC बैठक में राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर चर्चा होगी।"
मुरैना -
IBC24 की खबर का बड़ा असर
धरसोला गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
200 से अधिक मरीजों के लिए सैंपल
2 दर्जन से अधिक घरों में मिले डेंगू लार्वा के मच्छर
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेंगू लार्वा के मच्छर कराया नष्ट
फोग मशीन और दवाइयां का किया छिड़काव
छात्रा के मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
ग्वालियर, मुरैना, सबलगढ़ कैलारस में करा रहे इलाज
सबलगढ़ तहसील के धरसोला पंचायत का मामला
इंदौर : विधानसभा चुनाव की तैयारी के चलते नेहरू स्टेडियम में आज से खेल गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक
निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए स्टेडियम को नगर निगम कर रहा है तैयार
मतगणना होने तक स्टेडियम में खेल गतिविधियां रहेगी पूरी तरह से बंद
ग्वालियर
महीनेभर में दूसरी बार ग्वालियर आएंगे PM मोदी
21 अक्टूबर को ग्वालियर आएंगे PM नरेंद्र मोदी
किला स्थित सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे PM
सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में आएंगे PM मोदी
शाम 4.30 बजे एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे PM मोदी
शाम 4.55 बजे हेलीकॉप्टर से सिंधिया स्कूल आएंगे
शाम 5 से 6.30 बजे तक स्थापना दिवस समारोह में रहेंगे PM
शाम 6.35 बजे एयरफोर्स स्टेशन रवाना होंगे PM मोदी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बुलावे पर आ रहे हैं PM
126 साल पहले सन 1897 में स्थापित हुआ था सिंधिया स्कूल
देश के टॉप-10 स्कूलों में शुमार है सिंधिया स्कूल,
आईबीसी 24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल सर, सलमान खान, फरहान अख़्तर, पूर्व केंद्रीयमंत्री प्रफुल्ल पटेल, पूर्व विदेशमंत्री नटवर सिंह, सूरज बड़जात्या, नितिन मुकेश, अनुराग कश्यप, सुनील मित्तल ने की है पढ़ाई
रायपुर के टिकरापारा में ऑटो से जा रही महिला का पर्स छीन कर भागे बाइक सवार अज्ञात लुटेरे...पीड़ित महिला मैना निर्मलकर, पीडब्ल्यूडी में पीयून के पद पर है पदस्थ...मोबाइल और पर्स में पैसे भी लेकर लुटेरे हुए फरार....टिकरापारा थाना इलाके का मामला...
भारतीय जनता पार्टी ने प्रथम चरण के चुनाव के लिए संचालकों की नियुक्ति की ,
सचिन बघेल खैरागढ़,खूबचंद पारख डोंगरगढ़, मधुसूदन यादव राजनांदगांव, नीलू शर्मा डोंगरगांव ,कोमल जंघेल खुज्जी ,असीम राय अंतागढ़ , टीकम टाडिया भानुप्रतापपुर, महेश जैन कांकेर, नारायण मरकाम नारायणपुर , श्रीनिवास राव मद्दी जगदलपुर, वेदुरम कश्यप चित्रकोर्ट, अभिमन्यु सोनी दंतेवाड़ा, श्रीनिवास मुदलियार बीजापुर, सुधीर पांडे कोंटा के चुनाव संचालक बनाए गए,
हजारीबाग- ज़िले के लोटवा डैम में 6 बच्चों के डूबने की दुःखद खबर से मन व्यथित है। ज़िला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। परमात्मा, हादसे में मरने वाले बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे: झारखंड CM हेमंत सोरेन
मुंबई : ICC क्रिकेट विश्व कप पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने कहा, "मैं हमेशा भारतीय टीम को शुभकामनाएं देता हूं। मैं उनसे विश्व कप जीतने की उम्मीद करता हूं। हमारे पास बहुत अच्छा मौका है। हमारे पास एक बहुत अच्छी टीम और कप्तान हैं। हमें जीतना चाहिए।"
दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा सरकारी बंगले से जुड़े मामले में राहत मिलने पर AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "ये लड़ाई कोई दुकान या मकान बचाने की नहीं बल्कि संविधान को बचाने की है... भारत के संसदीय इतिहास में शायद ही एक छोटी सी पार्टी के छोटे से सांसद को इस तरह से प्रताड़ित किया गया होगा... मैने आज तक दो बार राज्यसभा में भाषण दिया। मेरे पहले भाषण के कुछ ही दिन बाद मुझसे सरकारी आवास वापस लेने के लिए चिट्ठी आ गई... दूसरी बार मुझे राज्यसभा से ही निलंबित कर दिया गया... आए दिन गैर भाजपाई दलों को नेताओं को चुन-चुनकर प्रताड़ित किया जा रहा है... आप मुझे लाखों करोड़ों लोगों के दिलों से नहीं निकाल सकते हैं।"
नई दिल्ली- PM मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक पर इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने बताया, "PM मोदी ने हमें भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमें 2040 में चंद्रमा पर भारतवासी को लॉन्च करना है। उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन के बारे में भी बात की। हमें चंद्रयान मिशन और गगनयान मिशन को जारी रखना है। इसलिए हमें नए रॉकेट बनाने हैं। इन सभी पर एक प्रेजेंटेशन था। यह खुशी की बात है कि उन्होंने इन सभी का समर्थन किया।"
दिल्ली: दिल्ली पुलिस द्वारा साइबर जालसाजों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करने पर उत्तर दिल्ली के DCP मनोज कुमार मीना ने बताया, "उत्तरी जिले के साइबर पुलिस स्टेशन द्वारा साइबर ठगों का पर्दाफाश किया गया है। ये गिरोह नकली दस्तावेजों के आधार पर फर्जी कंपनियां बनाकर थोक विक्रेताओं को ठगने का काम करता था... शिकायत मिली थी कि सदर बाजार के एक थोक विक्रेता के साथ 3 लाख रुपये की ठगी हुई है... 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिनके पास से भारी मात्रा में फर्जी क्रेडिट कार्ड और चेक बुक बरामद की गई है... एक प्राइवेट बैंक के मैनेजर भी ठगी करने वाले इस गिरोह का हिस्सा थे। ये ठगी 2019 से चल रही थी..."
जबलपुर- AICC के प्रवक्ता आलोक शर्मा की PC
MP कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर की PC
MP में किसानों, छात्रों के लिए लाभकारी है वचन पत्र
कांग्रेस आएगी खुशहाली लाएगी: आलोक शर्मा
मध्यप्रदेश में भी लागू होगी पुरानी पेंशन
हमारी सरकार आने पर 30 बिंदूओं पर होगा सर्वे
दिल्ली-
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक शुरू....
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद...
चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव,प्रभारी अश्विनी वैष्णव मौजूद...
नरेंद्र सिंह तोमर,कैलाश विजयवर्गीय भी बैठक में शामिल..
राष्ट्रीय सह संगठन महामत्री शिवप्रकाश बैठक में शामिल...
94 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर हो रहा है मंथन.....
रायपुर- विश्वकप क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले 03 सटोरिए गिरफ्तार....अमलीडीह इलाके के सांई ड्रीम सोसाइटी के फ्लैट में ऑनलाइन सट्टा संचालित करते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार...
आस्ट्रेलिया और श्रीलंका मैच के दौरान कर रहे थे ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन... आरोपियों के कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 12 नग मोबाईल फोन, 01 नग लैपटॉप और 30 हजार नगदी समेत साढ़े 3 लाख रुपए का सामान जब्त... सटोरिए मुनीन्द्र चौहान
सूरज वरलानी, विक्रांत वाधवानी गिरफ्तार....राजेंद्र नगर थाना पुलिस की कार्यवाही....
रायपुर-
असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वाशर्मा कल रहेंगे छत्तीसगढ़ दौरे पर,
कल सुबह 11.30 बजे पहुचेंगे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट,
सुबह 11.40 बजे हेलीकॉप्टर से कवर्धा के लिए होंगे रवाना,
दोपहर 12.45 बजे पहुचेंगे कवर्धा,
कवर्धा में दोपहर 1.00 बजे से 2.30 बजे तक आमसभा और रोड शो में होंगे शामिल,
बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा के नामांकन में होंगे शामिल,
कवर्धा के बाद लोरमी में दोपहर 3.20 बजे से शाम 4.30 बजे तक विजय विश्वास सम्मेलन में होंगे शामिल,
लोरमी से बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के लिए करेंगे वोट अपील,
शाम 5.15 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए होंगे रवाना
India News Today 17 October Live Update :69th National Film Awards 2023: नई दिल्ली। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में हो रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किाय। भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा पुरस्कार दादासाहेब फाल्के दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को प्रदान किया गया। समारोह में शामिल होने के लिए अल्लू अर्जुन, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी, करण जौहर, विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी, आर माधवन पहुंचे।
बेस्ट फीचर फिल्म- सरदार उधम, रॉकेट्री-द नांबी इफेक्ट्स
बेस्ट एक्टर- अल्लू अर्जुन (पुष्पा- द राइज)
बेस्ट एक्ट्रेस – आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी), कृति सेनन (मिमी)
बेस्ट डायरेक्शन- निखिल महाजन मराठी फिल्म गोदावरी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी (द कश्मीर फाइल्स)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पंकज त्रिपाठी (मिमी)
स्पेशल जूरी अवॉर्ड- शेरशाह
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- डीएसपी (पुष्पा और आरआरआर)
नरगिस दत्त अवॉर्ड राष्ट्रीय एकता सर्वश्रेष्ठ फिल्म- द कश्मीर फाइल्स
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर- सरदार उधम सिंह
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – सरदार उधम सिंह
बेस्ट एडिटिंग- गंगूबाई काठियावाड़ी
बेस्ट कोरियोग्राफी- आर आर आर
बेस्ट सिनेमामोटोग्राफी- सरदार उधम सिंह
बेस्ट मेल सिंगर- काल भैरव
भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपना वचन पत्र पर पूर्व सीएम कमलनाथ संबोधित कर रहे हैं। इसमें युवा, महिला और किसानों पर फोकस किया गया। महिलाओं के लिए प्रियदर्शिनी नाम से अलग से प्रविधान मिला। पार्टी की ओर से घोषित गारंटियों को शामिल करते हुए वचन पत्र को अंतिम रूप दिया गया है।
India News Today 17 October Live Update : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी 144 नामों के साथ पहली सूची जारी कर दी है तो वहीं बीजेपी ने अभी तक चार सूचियां जारी की हैं। जिसमें 136 नाम शामिल हैं। तो वहीं अब बीजेपी की पांचवी सूची का इंतजार किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी जल्द ही अपनी पांचवी सूची जारी कर सकती है। अभी भी बीजेपी की ओर से 94 नाम बाकी है। केंद्रीय चुनाव समिति के पहले देर रात तक सीएम हाउस में प्रदेश कोर कमेंटी का मंथन चला। इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह, वीडी शर्मा, भूपेंद्र यादव और संगठन पदाधिकारियों की मौजूदगी रही। आज शाम तक दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक संभावित है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "औद्योगिक प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए आज हमने DPCC और DSIIDC पर्यावरण विभाग के साथ संयुक्त बैठक की और उसमें निर्णय लिया गया कि 20 अक्टूबर से लेकर 20 नवंबर तक औद्योगिक प्रदूषण विरोधी अभियान शुरू किया जाएगा... इसके लिए 66 टीमें बनाई गई हैं।"
तेल अवीव में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "आतंकवादी समूह हमास ने 1300 से अधिक लोगों की हत्या कर दी है जिनमें 31 अमेरिकी भी शामिल हैं। उन्होंने बच्चों सहित कई लोगों को बंधक बना लिया है...उन्होंने ऐसे अत्याचार किए हैं जो ISIS को कुछ हद तक अधिक तर्कसंगत बनाते हैं।"…
ग्वालियर: कांग्रेस के घोषणापत्र पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "...इनके वचनों की लिस्ट तो बहुत लंबी होती है लेकिन पूरी एक भी नहीं होती। घोषणापत्र बनाना उसमें अनेक तरीके के मिश्रण, अनेक तरीके के लुभान्वित मुद्दों को डालना बहुत आसान है लेकिन 15 महीनों में इन्होंने मध्य प्रदेश की जो चौपट स्थिति की थी उसके बाद प्रदेश की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।"
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "गाजा के अल अहली अस्पताल में जानमाल की दुखद हानि से गहरा सदमा पहुंचा...चल रहे संघर्ष में नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है। इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।"
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा, "भूपेश बघेल को डॉ.रमन के सिवाय कोई और चीज सपने में भी दिखती नहीं है...सुबह, दोपहर, शाम उन्हें सिर्फ सपना ही दिखता है पता नहीं उन्हें क्या भय है ये मेरे समझ के बाहर है। टिकट वितरण का काम केंद्रीय चुनाव समिति करती है।"
रायपुर। सीएम भूपेश के बयान "टिकट वितरण में रमन सिंह की चल रही हैं" पर पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने कहा
सीएम भूपेश को डॉक्टर रमन के अलावा कुछ दिखता नहीं
सुबह दोपहर शाम के सपने में भी डॉक्टर रमन सिंह दिखते हैं
उनको क्या फोबिया है यह समझ से बाहर
टिकट की घोषणा केंद्रीय चुनाव समिति करती है
अच्छे लोगों को टिकट मिला है दिक्कत की बात नहीं है
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कांग्रेस में काम बंटे हुए हैं। गालियां खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी दी गई है, इसका खुलासा खुद कमलनाथ ने किया है कि गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी उन्होंने दिग्विजय सिंह को दी है... ऐसे ही सरकार चलाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी इन्होंने दिग्विजय सिंह को ही दे रखी थी, पहले भी बंटाधार हुआ और बाद में भी बंटाधार हो गया।"
#WATCH भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कांग्रेस में काम बंटे हुए हैं। गालियां खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी दी गई है, इसका खुलासा खुद कमलनाथ ने किया है कि गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी उन्होंने दिग्विजय सिंह को दी है... ऐसे ही सरकार चलाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी इन्होंने… pic.twitter.com/a7AZoNFg5a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2023
अमृतसर में 'नशा मुक्त राज्य' कार्यक्रम की शपथ के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "अगर हमें युवाओं को नशे से दूर ले जाना है तो रोजगार के अवसर पैदा करना बहुत जरूरी है। हम इस पर प्राथमिकता के आधार पर काम कर रहे हैं।”
#WATCH अमृतसर में 'नशा मुक्त राज्य' कार्यक्रम की शपथ के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "अगर हमें युवाओं को नशे से दूर ले जाना है तो रोजगार के अवसर पैदा करना बहुत जरूरी है। हम इस पर प्राथमिकता के आधार पर काम कर रहे हैं।” https://t.co/UwrgHAjZON pic.twitter.com/XlBARP3QVx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2023
कांकेर। जिले की अंतागढ़ विधानसभा सीट कांग्रेस में बगावत
वर्तमान विधायक अनूप नाग नामंकन लेने पहुंचे
निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे विधायक अनूप नाग
कांग्रेस ने रूप सिंह पोटाई को बनाया है प्रत्याशी
टिकट कटने से अनूप नाग और उनके समर्थकों में नाराजगी
रायपुर। पंडरिया से BJP प्रत्याशी भावना बोहरा
मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा
टिकट वितरण में रमन सिंह की चल रही है
रमन सिंह अपने लोगों को टिकिट दे रहे हैं: CM
रमन सिंह खुद भी डूबेंगे पूरे कुनबे के साथ: CM
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "पहले हमने 20 हजार करोड़ की बात की थी और सवाल पूछा था कि पैसा किसका है और कहां से आया है। अब पता चलता है कि 20 हजार करोड़ का आंकड़ा गलत था उसमें 12 हजार करोड़ और जुड़ गए हैं और कुल आंकड़ा 32 हजार करोड़ हो गया है। अडानी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक वह हिंदूस्तान पहुंचता है उसके दाम दोगुना हो जाता है। ऐसे लगभग 12 हजार करोड़ रुपए अडानी ने हिंदूस्तान की जनता के जेब से निकाला है।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "पहले हमने 20 हजार करोड़ की बात की थी और सवाल पूछा था कि पैसा किसका है और कहां से आया है। अब पता चलता है कि 20 हजार करोड़ का आंकड़ा गलत था उसमें 12 हजार करोड़ और जुड़ गए हैं और कुल आंकड़ा 32 हजार करोड़ हो गया है। अडानी इंडोनेशिया… pic.twitter.com/kkCxh5pn7O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2023
भोपाल। सूत्रों के हवाले से खबर
बीजेपी विंध्य में कांग्रेस को देगी बड़ा झटका
सिद्धार्थ तिवारी करेंगे बीजेपी जॉइन : सूत्र
पूर्व विधायक सुंदरलाल तिवारी के बेटे हैं सिद्धार्थ
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के पोते हैं सिद्धार्थ तिवारी
त्योंथर विधानसभा से कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे तिवारी
इजराइल: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के दौरे से पहले तेल अवीव में सुरक्षा कड़ी की गई है।
#WATCH इजराइल: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के दौरे से पहले तेल अवीव में सुरक्षा कड़ी की गई है। pic.twitter.com/Rj4whPNvHg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2023
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "...यह कहना कि अमित शाह के बेटे व अनुराग ठाकुर क्या करते हैं कुतर्क है। कांग्रेस के पास जवाब देने के लिए कुछ नहीं है। वे परिवारवाद, तुष्टिकरण, झूठ बोलने और भ्रम फैलाने के आदी हैं। कांग्रेस हमेशा लालच की राजनीति करती है..."
दिल्ली: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने कहा, "कल बैठक हुई थी, आज-कल में छत्तीसगढ़ की सूची(अगली) आ जाएगी। आज कांग्रेस की CEC बैठक में राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर चर्चा होगी।"
मुरैना -
IBC24 की खबर का बड़ा असर
धरसोला गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
200 से अधिक मरीजों के लिए सैंपल
2 दर्जन से अधिक घरों में मिले डेंगू लार्वा के मच्छर
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेंगू लार्वा के मच्छर कराया नष्ट
फोग मशीन और दवाइयां का किया छिड़काव
छात्रा के मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
ग्वालियर, मुरैना, सबलगढ़ कैलारस में करा रहे इलाज
सबलगढ़ तहसील के धरसोला पंचायत का मामला
इंदौर : विधानसभा चुनाव की तैयारी के चलते नेहरू स्टेडियम में आज से खेल गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक
निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए स्टेडियम को नगर निगम कर रहा है तैयार
मतगणना होने तक स्टेडियम में खेल गतिविधियां रहेगी पूरी तरह से बंद
ग्वालियर
महीनेभर में दूसरी बार ग्वालियर आएंगे PM मोदी
21 अक्टूबर को ग्वालियर आएंगे PM नरेंद्र मोदी
किला स्थित सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे PM
सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में आएंगे PM मोदी
शाम 4.30 बजे एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे PM मोदी
शाम 4.55 बजे हेलीकॉप्टर से सिंधिया स्कूल आएंगे
शाम 5 से 6.30 बजे तक स्थापना दिवस समारोह में रहेंगे PM
शाम 6.35 बजे एयरफोर्स स्टेशन रवाना होंगे PM मोदी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बुलावे पर आ रहे हैं PM
126 साल पहले सन 1897 में स्थापित हुआ था सिंधिया स्कूल
देश के टॉप-10 स्कूलों में शुमार है सिंधिया स्कूल,
आईबीसी 24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल सर, सलमान खान, फरहान अख़्तर, पूर्व केंद्रीयमंत्री प्रफुल्ल पटेल, पूर्व विदेशमंत्री नटवर सिंह, सूरज बड़जात्या, नितिन मुकेश, अनुराग कश्यप, सुनील मित्तल ने की है पढ़ाई
रायपुर के टिकरापारा में ऑटो से जा रही महिला का पर्स छीन कर भागे बाइक सवार अज्ञात लुटेरे...पीड़ित महिला मैना निर्मलकर, पीडब्ल्यूडी में पीयून के पद पर है पदस्थ...मोबाइल और पर्स में पैसे भी लेकर लुटेरे हुए फरार....टिकरापारा थाना इलाके का मामला...
भारतीय जनता पार्टी ने प्रथम चरण के चुनाव के लिए संचालकों की नियुक्ति की ,
सचिन बघेल खैरागढ़,खूबचंद पारख डोंगरगढ़, मधुसूदन यादव राजनांदगांव, नीलू शर्मा डोंगरगांव ,कोमल जंघेल खुज्जी ,असीम राय अंतागढ़ , टीकम टाडिया भानुप्रतापपुर, महेश जैन कांकेर, नारायण मरकाम नारायणपुर , श्रीनिवास राव मद्दी जगदलपुर, वेदुरम कश्यप चित्रकोर्ट, अभिमन्यु सोनी दंतेवाड़ा, श्रीनिवास मुदलियार बीजापुर, सुधीर पांडे कोंटा के चुनाव संचालक बनाए गए,
हजारीबाग- ज़िले के लोटवा डैम में 6 बच्चों के डूबने की दुःखद खबर से मन व्यथित है। ज़िला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। परमात्मा, हादसे में मरने वाले बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे: झारखंड CM हेमंत सोरेन
मुंबई : ICC क्रिकेट विश्व कप पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने कहा, "मैं हमेशा भारतीय टीम को शुभकामनाएं देता हूं। मैं उनसे विश्व कप जीतने की उम्मीद करता हूं। हमारे पास बहुत अच्छा मौका है। हमारे पास एक बहुत अच्छी टीम और कप्तान हैं। हमें जीतना चाहिए।"
दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा सरकारी बंगले से जुड़े मामले में राहत मिलने पर AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "ये लड़ाई कोई दुकान या मकान बचाने की नहीं बल्कि संविधान को बचाने की है... भारत के संसदीय इतिहास में शायद ही एक छोटी सी पार्टी के छोटे से सांसद को इस तरह से प्रताड़ित किया गया होगा... मैने आज तक दो बार राज्यसभा में भाषण दिया। मेरे पहले भाषण के कुछ ही दिन बाद मुझसे सरकारी आवास वापस लेने के लिए चिट्ठी आ गई... दूसरी बार मुझे राज्यसभा से ही निलंबित कर दिया गया... आए दिन गैर भाजपाई दलों को नेताओं को चुन-चुनकर प्रताड़ित किया जा रहा है... आप मुझे लाखों करोड़ों लोगों के दिलों से नहीं निकाल सकते हैं।"
नई दिल्ली- PM मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक पर इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने बताया, "PM मोदी ने हमें भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमें 2040 में चंद्रमा पर भारतवासी को लॉन्च करना है। उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन के बारे में भी बात की। हमें चंद्रयान मिशन और गगनयान मिशन को जारी रखना है। इसलिए हमें नए रॉकेट बनाने हैं। इन सभी पर एक प्रेजेंटेशन था। यह खुशी की बात है कि उन्होंने इन सभी का समर्थन किया।"
दिल्ली: दिल्ली पुलिस द्वारा साइबर जालसाजों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करने पर उत्तर दिल्ली के DCP मनोज कुमार मीना ने बताया, "उत्तरी जिले के साइबर पुलिस स्टेशन द्वारा साइबर ठगों का पर्दाफाश किया गया है। ये गिरोह नकली दस्तावेजों के आधार पर फर्जी कंपनियां बनाकर थोक विक्रेताओं को ठगने का काम करता था... शिकायत मिली थी कि सदर बाजार के एक थोक विक्रेता के साथ 3 लाख रुपये की ठगी हुई है... 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिनके पास से भारी मात्रा में फर्जी क्रेडिट कार्ड और चेक बुक बरामद की गई है... एक प्राइवेट बैंक के मैनेजर भी ठगी करने वाले इस गिरोह का हिस्सा थे। ये ठगी 2019 से चल रही थी..."
जबलपुर- AICC के प्रवक्ता आलोक शर्मा की PC
MP कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर की PC
MP में किसानों, छात्रों के लिए लाभकारी है वचन पत्र
कांग्रेस आएगी खुशहाली लाएगी: आलोक शर्मा
मध्यप्रदेश में भी लागू होगी पुरानी पेंशन
हमारी सरकार आने पर 30 बिंदूओं पर होगा सर्वे
दिल्ली-
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक शुरू....
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद...
चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव,प्रभारी अश्विनी वैष्णव मौजूद...
नरेंद्र सिंह तोमर,कैलाश विजयवर्गीय भी बैठक में शामिल..
राष्ट्रीय सह संगठन महामत्री शिवप्रकाश बैठक में शामिल...
94 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर हो रहा है मंथन.....
रायपुर- विश्वकप क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले 03 सटोरिए गिरफ्तार....अमलीडीह इलाके के सांई ड्रीम सोसाइटी के फ्लैट में ऑनलाइन सट्टा संचालित करते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार...
आस्ट्रेलिया और श्रीलंका मैच के दौरान कर रहे थे ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन... आरोपियों के कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 12 नग मोबाईल फोन, 01 नग लैपटॉप और 30 हजार नगदी समेत साढ़े 3 लाख रुपए का सामान जब्त... सटोरिए मुनीन्द्र चौहान
सूरज वरलानी, विक्रांत वाधवानी गिरफ्तार....राजेंद्र नगर थाना पुलिस की कार्यवाही....
रायपुर-
असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वाशर्मा कल रहेंगे छत्तीसगढ़ दौरे पर,
कल सुबह 11.30 बजे पहुचेंगे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट,
सुबह 11.40 बजे हेलीकॉप्टर से कवर्धा के लिए होंगे रवाना,
दोपहर 12.45 बजे पहुचेंगे कवर्धा,
कवर्धा में दोपहर 1.00 बजे से 2.30 बजे तक आमसभा और रोड शो में होंगे शामिल,
बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा के नामांकन में होंगे शामिल,
कवर्धा के बाद लोरमी में दोपहर 3.20 बजे से शाम 4.30 बजे तक विजय विश्वास सम्मेलन में होंगे शामिल,
लोरमी से बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के लिए करेंगे वोट अपील,
शाम 5.15 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए होंगे रवाना