Reported By: Anshul Mukati
,Bhopal News
इंदौर: Banner Posters Removed: चुनाव आयोग की आज प्रेस कांप्रेसिंग के बाद 5 राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है। चुनाव से पहले जिले में आचार सहिंता के लागू होते ही निगम ने बैनर पोस्टर हटाना शुरू कर दिया है। ऐसे में सभी प्रकार के बैनर हटाने के निर्दश दिए गए हैं।
Banner Posters Removed: बता दें कि विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में इंदौर जिले में आचार सहिंता के लागू होते ही नगर निगम ने बैनर पोस्टर हटाना शुरू कर दिया है। जगह-जगह लगे सभी प्रकार के होर्डिंग, बैनर पोस्टर को हटाने के लिए रिमुवल का अमला मैदान में उतर आया है। इसके साथ ही सभी सरकारी और सार्वजनिक संपतियों पर लगाए गए पोस्टर हटाए जा रहे हैं। लोगों से भी अपील की जा रही है कि सभी आचार सहिंता के नियमों का पालन करें।