Indore Latest News: गला कटने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत.. पतंग की डोर ने छीन ली जिंदगी, जानें किस जिले का मामला

Chinese Manja Death News: तिलक नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ मनीष लोढ़ा ने बताया कि, “हमें सूचना मिली है कि पतंग की डोर से गला काटे जाने के बाद एक बाइक सवार की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही हम तुरंत अस्पताल पहुंचे। मृतक का नाम रघुवीर धाकर है, जिनकी उम्र 45 वर्ष है।

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 08:14 AM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 08:52 AM IST

Manja Death News || Image- IBC24 News file

HIGHLIGHTS
  • चाइनीज मांजे से बाइक सवार की मौत
  • खजराना-बंगाली चौक के बीच हादसा
  • पुलिस ने मामले की पुष्टि की

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में बाइक चलाते समय पतंग की डोर से गला कटने के कारण 45 साल के शख्स की मौत हो गई है। (Chinese Manja Death News) घटना खजराना चौक और बंगाली चौक के बीच हुई है।

खजराना चौक और बंगाली चौक के बीच की घटना

तिलक नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ मनीष लोढ़ा ने बताया कि, “हमें सूचना मिली है कि पतंग की डोर से गला काटे जाने के बाद एक बाइक सवार की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही हम तुरंत अस्पताल पहुंचे। मृतक का नाम रघुवीर धाकर है, जिनकी उम्र 45 वर्ष है। बताया जा रहा है कि यह घटना खजराना चौक और बंगाली चौक के बीच घटी है।”

नर्स ने काटा नवजात का अंगूठा

इस घटना से पहले इंदौर के सरकारी महाराजा यशवंत राव अस्पताल के छाती वार्ड में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया था। (Chinese Manja Death News) यहां बाल रोग विभाग में भर्ती एक 15 महीने के शिशु के हाथ से वेनफ्लोन निकालने की कोशिश करते समय एक नर्स ने कथित तौर पर बच्चे का अंगूठा काट दिया।

बच्चे का निमोनिया का इलाज चल रहा था। इलाज के तुरंत बाद बच्चे को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने सर्जरी करके कटे हुए अंगूठे को फिर से जोड़ दिया। अफसरों ने बताया कि सर्जरी सफल रही और शिशु की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है।

कर्मचारी सस्पेंड, तीन का वेतन रोका

घटना के बाद संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नर्सिंग ऑफिसर आरती क्षत्री को निलंबित कर दिया गया है और तीन अन्य नर्सों का वेतन एक महीने के लिए रोकने का निर्देश दिया गया है।

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घंघोरिया ने एएनआई को बताया, (Chinese Manja Death News) “जैसे ही यह मामला मेरे संज्ञान में आया, मैंने एमवाई अस्पताल के अधीक्षक को मामले की जांच के लिए एक जांच समिति गठित करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। एक नर्स शिशु के हाथ से वेनफ्लोन निकालने गई थी, जो डायनाप्लास्ट चिपकने वाली पट्टी से सुरक्षित था। उसने पट्टी काटने की कोशिश की, जिसके दौरान बच्चे का अंगूठा कट गया।”

सर्जरी कर जोड़ा गया अंगूठा

घंघोरिया ने बताया कि, “घटना के तुरंत बाद बच्चे को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया और एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने सर्जरी करके अंगूठे को सफलतापूर्वक जोड़ दिया। बच्चा फिलहाल सवा महीने का है और निमोनिया के कारण भर्ती कराया गया था। शिशु को पहले वेंटिलेटर पर रखा गया था। अब उसकी हालत ठीक है। लापरवाही को देखते हुए नर्सिंग ऑफिसर आरती क्षत्री को निलंबित कर दिया गया है।”

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. इंदौर में चाइनीज मांजे से मौत की घटना कहां हुई?

यह हादसा इंदौर में खजराना चौक और बंगाली चौक के बीच सड़क पर हुआ।

Q2. मृतक की पहचान क्या है और उम्र कितनी थी?

मृतक की पहचान रघुवीर धाकर के रूप में हुई, जिनकी उम्र 45 वर्ष थी।

Q3. पुलिस ने घटना को लेकर क्या जानकारी दी?

पुलिस ने बताया कि पतंग की डोर से गला कटने के कारण मौत हुई।