Veteran actress Piper Laurie dies
अंशुल मुकती, इंदौर:
Dominance Of BJP Leader: कल पूरे शहर में जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगर दहीहांडी प्रतियोगिता भी रखी गई थी और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया था। ऐसे इंदौर के राजवाड़ा चौक पर भी कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर इंदौर आई हुई थी।
Dominance Of BJP Leader इस दौरान भजन गायिका शहनाज अख्तर की भजन संध्या के कार्यक्रम में भाजपा नेता की दबंगई लोगों को देखने को मिली। जैसे ही शहनाज अख्तर अपने साथी कलाकारों के साथ प्रस्तुति देने मंच पर पहुंची वैसे ही भाजपा नेता राजू चौहान ने शहनाज अख्तर के साथी कलाकारों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दीं। इस दौरान शाहनाज अख्तर और मंच पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर कलाकार को बचाया। घटनाक्रम के दौरान मौके पर खुलासा फर्स्ट की टीम भी मौजूद थी।