FIR Against Guardians: नाबालिग बेटा और 21 साल की बेटी ने माता पिता को लगवा दिए थाने के चक्कर, क्योंकि मोबाइल चलाने से किया था मना, हाईकोर्ट पहुंचा मामला
FIR Against Guardians: नाबालिग बेटा और 21 साल की बेटी ने माता पिता को लगवा दिए थाने के चक्कर, क्योंकि मोबाइल चलाने से किया था मना, हाईकोर्ट पहुंचा मामला
इंदौर: FIR Against Guardians बच्चों के मोबाइल देखने की लत से आजकल हर मां बाप परेशान हैं। यहां तक बच्चो को मोबाइल की लत छुड़वाने के लिए एक्सपर्टस की सलाह ली जा रही है, बावजूद इसके राहत मिलना तो दूर बल्कि परेशानी बढ़ती ही जा रही है। लेकिन क्या कभी ये सुना है कि मोबाइल चलाने से मना करने पर बच्चों ने अपने ही मां-बाप को थाने के चक्कर लगवा दिए। अब मामला हाईकोर्ट पहुंच चुका है।
FIR Against Guardians मिली जानकारी के अनुसार मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले एक परिवार की 21 साल की बेटी और 8 साल बेटा ने अपने माता पिता के खिलाफ सिर्फ इसलिए थाने में शिकायत कर दी क्योंकि उन्होंने मोबाइल चलाने से मना किया था। वहीं, पुलिस ने आरोपी-माता पिता के खिलाफ ऐसी धाराएं लगाई हैं कि अगर आरोप साबित हो गया तो उन्हें 7 साल तक जेल हो सकती है।
फिलहाल माता-पिता ने हाईकोर्ट में चुनौती दी, हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद जिला कोर्ट में माता-पिता के खिलाफ शुरू किए गए ट्रायल पर अंतरिम रोक लगा दी है। बताया गया कि हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका में उल्लेख किया गया कि 25 अक्टूबर 2021 को बच्चे थाने पहुंचे और पुलिस अफसरों को माता-पिता के द्वारा मोबाइल देखने, टीवी चलाने पर रोज-रोज डांटने की बात बताई। पुलिस ने परिजन के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।
बच्चों ने बताया कि माता-पिता कई बार उनसे मारपीट भी करते थे। एफआईआर दर्ज कराने के बाद से ही दोनों बच्चे बुआ के साथ रह रहे हैं। पिता का भी अपनी बहन के साथ विवाद रहा है। माता-पिता ने एफआईआर दर्ज होने के पहले कोर्ट में बार-बार कहा कि बच्चों की मोबाइल, टीवी की लत से हर घर परेशान है। बच्चों को डांटना बहुत ही सामान्य बात है।

Facebook



