‘भारत नहीं बन सकता हिंदू राष्ट्र’ महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ने कही बड़ी बात, धीरेंद्र शास्त्री और पंडोखर सरकार को बताया मांइड रीडर

'भारत नहीं बन सकता हिंदू राष्ट्र' महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ने कही बड़ी बात! Mind Reader hai Dhirendra Shastri aur Pandokhar sarkar

  •  
  • Publish Date - February 21, 2023 / 09:15 PM IST,
    Updated On - February 21, 2023 / 09:15 PM IST

इंदौर: Mind Reader hai Dhirendra Shastri aur Pandokhar sarkar भाई शालिग्राम की करतूतों के चलते पंडित धीरेंद्र शास्त्री चौतरफा घिरते हुए नजर आ रहे हैं। अब संत समाज के लोग ही उन्हें घेरे में ले रहे हैं। इसी कड़ी में महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ने भी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री और पंडोखर सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि भारत कभी भी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता।

Read More: मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही, मरीज को Nurse ने लगा दी Expiry Drip, फिर जो हुआ… 

Mind Reader hai Dhirendra Shastri aur Pandokhar sarkar दरअसल शहर में प्रकृति से मित्रता व्याख्यान में शामिल होने के लिए आए महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ने बागेश्वर धाम और पंडोखर सरकार को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि हमारे सनातन धर्म में चमत्कार होते नहीं है। कोई चमत्कार करता नहीं है, हमारे सनातन धर्म के संस्कार ऐसे नहीं है।

Read More: IBC24 Chunavi chaupal panna assambly : विकास होगा मुद्दा या इस बार बहेगी बदलाव की बयार, आखिर क्या हैं पन्ना के मतदाताओं की चुनावी तमन्ना?

आजकल कई लोग माइंड रीडर के रूप में प्रस्तुत होते हैं चेहरा देखकर सारी बातें बता देते हैं यह इसी तरह का एक प्रयोग मुझे लगता है। बागेश्वर धाम और पंडोखर सरकार माइंड रीडर का ही एक प्रकार है। सनातन धर्म बिकाऊ नहीं है, प्रदर्शन वाला नहीं है। सनातन धर्म में बड़े-बड़े टीवी मीडिया में आने के लिए नहीं है।

Read More: कुत्ते के बच्चों के साथ क्रूरता, मासूमों को रोटी में जहर मिलाकर सुलाया मौत की नींद 

हिंदू राष्ट्र को लेकर तमाम प्रकार की कवायद उठने के सवाल पर उत्तम स्वामी ने कहा कि हमारे देश में अन्य देश से लोगों ने आकर यहां पर धर्म परिवर्तन किया। भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता 20 से 25 करोड़ मुस्लिम और क्रिश्चियन समाज के लोग यहां हैं। प्रदेश सरकार की शराब नीति को लेकर कहा कि प्रदेश में शराब के लाइसेंसी देना बंद कर देना चाहिए और साथ ही गुटका पान मसाला पर भी रोक लगना चाहिए ।

Read More: दूल्हे ने अपने ही दोस्त को स्टेज पर जड़ा तमाचा, दुल्हन को दे रहा था ऐसा गिफ्ट, देखकर हो गई शर्मिंदा

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक