इंदौर में दो अलग-अलग जगहों पर लगी आग, फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची
Fire broke out at two different places in Indore: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में दो अलग अलग जगहों पर आग लग गई।
Suchandra Dasgupta
Fire broke out at two different places in Indore : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में दो अलग अलग जगहों पर आग लग गई। पहली आग प्लास्टिक के गोदाम में लगी। इंदौर उज्जैन रोड पर स्थित सांवेर रोड गोदाम में आग लगी है। कई किमी दूर से आसमान में नजर आ रहा है काला धुंआ। दमकल और बाणगंगा पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं दूसरी ओर इंदौर के एक होटल में आग लग गई। राउ चौराहे पर होटल पपाया में आग लगी। पांच मंजिला है होटल। होटल में अंदर धएं से लोग परेशान हो रहे है।
read more : नगर निगम की सामान्य सभा आज, अधूरे प्रोजेक्ट पर हंगामे के आसार, पार्षदों ने पूछे 75 सवाल…

Facebook



