G-20 organized in Indore
इंदौर: G-20 organized in Indore भारत को इस वर्ष जी-20 की अध्यक्षता मिली है। इसी कड़ी में भारत के अलग-अलग शहरों में बैठकों का दौर जारी है। इंदौर शहर में कृषि मंत्रालय की एक बैठक हो चुकी है। अब 19, 20 और जुलाई 21 जुलाई को श्रम और रोजगार मंत्रालय की बैठक होगी, जिसमें 29 देशों के प्रतिनिधि और मंत्री शामिल होंगे। बैठक को लेकर इंदौर जिला प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है।
G-20 organized in Indore विमानतल और होटल दोनों जगह हेल्प डेस्क लगाया गया है जहां बैठक होगी वहां मिनी हॉस्पिटल भी तैयार किया जा रहा है, ताकि स्वास्थ्य को लेकर कोई आपात स्थिति निर्मित होती है तो उससे निपटा जा सके। जी-20 बैठक में आने वाले मेहमान जिन होटलों में ठहरे हैं उन्हें पास के अस्पतालों से लिंक किया गया है। कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 और 20 जुलाई को वर्किंग कमेटी की बैठक होगी जबकि 20 की शाम और 21 को मंत्री ग्रुप की बैठक होगी।
G-20 organized in Indore बैठक के पहले सुबह हेरिटेज वॉक कराई जाएगी यहां साइकिल को भी व्यवस्था की गई है। यदि कोई मेहमान इसका उपयोग करना चाहे तो अधिकारी उसे उपलब्ध कराएंगे। बैठक स्थल के बाहर प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है, जिसमें प्रदेश की कला का लाइव डेमो भी किया जाएगा। विदेशी मेहमान भी हाथ आजमा सकेंगे।
21 जुलाई का डिनर 56 दुकान पर आयोजित किया गया है। 56 दुकान पर मेहमानों को स्ट्रीट फूड परोसा जाएगा। लाइव काउंटर भी होंगे जहां मेहमान खुद भी खाना बनाने का अनुभव ले सकेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए 17 जुलाई से मेहमानों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा। प्रशासन ने होटल और बैठक स्थल का फायर और इलेक्ट्रिक सेफ्टी रिव्यू भी कर लिया है।