Jabalpur News: अज्ञात व्यक्ति ने चाॅकलेट दिलाने के बहाने से पांच साल की मासूम के साथ किया घिनौना कृत्य, फंटी रह गई माता-पिता की आंखे
Jabalpur News: अज्ञात व्यक्ति ने चाॅकलेट दिलाने के बहाने से पांच साल की मासूम के साथ किया घिनौना कृत्य, फंटी रह गई माता-पिता की आंखेFive year old innocent raped in Jabalpur
Five year old innocent raped in Jabalpur
जबलपुर: Five year old innocent raped in Jabalpur संस्कारधानी जबलपुर से एक बार फिर शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक अज्ञात आरोपी ने चाॅकलेट दिलाने के बहाने से एक पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म जैसा घिनौना कृत्य किया है।
दरअसल मझौली थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच साल की मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी अज्ञात आरोपी द्वारा मासूम को बहला फुसलाकर चाॅकलेट दिलाने के बहाने अपने साथ घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर ले गया और उसके साथ दुष्कृत्य किया। मासूम के माता पिता को जब बहुत देर तक जब बच्ची दिखाई नहीं दी तो ढूंढने पर घर से कुछ दूर मासूम बेटी को इस हालत में देख परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
Five year old innocent raped in Jabalpur जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दर्द से जूझ रही मासूम को इलाज के लिए जबलपुर के एल्गिन अस्पताल भेजा जहां बच्ची का इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी कर दी है साथ ही कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Facebook



