G Kids School student suicide video
This browser does not support the video element.
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां होम वर्क पूरा नहीं होने पर छात्र ने आत्महत्या का प्रयास किया। मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल की तीसरी मंजिल से सातंवी कक्षा के छात्र ने छलांग लगाई है। इस पूरी घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
बताया जा रहा है, कि छात्र का नाम शौर्य है, जो कक्षा सातवीं में पढ़ता है, जो महज 13 साल का है। पिछले एक सप्ताह से घर से स्कूल के लिए निकल रहा था। लेकिन, स्कूल नहीं जा रहा था। छात्र स्कूल के लिए निकलता और स्कूल के पास बने गार्डन में जाकर बैठ जाता था जिसके बाद टीचर ने पैरेंट्स को कॉल किया और कहा, कि आपका बेटा एक सप्ताह से स्कूल नहीं आ रहा है। जिसके बाद पेरेंट्स की समझाइश पर बेटा आज स्कूल गया था।
जानकारी मिली है, कि सातवीं का छात्र शौर्य होमवर्क पूरा नहीं होने से तनाव में था। शौर्य को सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है। वहीं, गंभीर हालत में शौर्य का निजी अस्पताल में उपचार जारी है। यह पूरी घटना नंदा नगर स्थित G किड्स स्कूल की बताई जा रही है।