Ganesh Chaturthi 2024: 3 करोड़ के आभूषणों से किया जाएगा खजराना गणेश का श्रृंगार, लगाया जाएगा सवा लाख मोदक का भोग
Ganesh Chaturthi 2024: 3 करोड़ के आभूषणों से किया जाएगा खजराना गणेश का श्रृंगार, लगाया जाएगा सवा लाख मोदक का भोग
Ganesh Chaturthi 2024
इंदौर। Ganesh Chaturthi 2024: देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है। ऐसे में हर कोई बप्पा के आगमन की तैयारियों में लगा हुआ है। वहीं इंदौर में भी दस दिनी गणेशोत्सव की तैयारी खजराना गणेश मंदिर में अंतिम चरण में है। तीन करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार की शुरुआत शुक्रवार शाम चार बजे से होगा। शनिवार सुबह सवा लाख लड्डुओं का महाभोग लगाया जाएगा। महोत्सव के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान यहां 80 कैमरों से निगरानी की जाएगी और चार थानों के पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे।
बता दें कि दर्शन व्यवस्था ऐसी रखी गई है कि भक्त को 20 मिनट में आराध्य के दर्शन प्रसाद मिल जाए। पंडित अशोक भट्ट ने बताया कि सात सितंबर को सुबह 10 बजे कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा ध्वजा पूजन के साथ गणेशजी को सवा लाख मोदक का भोग समर्पित कर वितरण किया जाएगा। पहले दिन पुष्प बंगला सजेगा। भक्तों के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है।
Ganesh Chaturthi 2024: स्टेप दर्शन सहित जिग जैक रेलिंग लगाई गई है, जिसके चलते एक बार में ढाई सौ भक्त भगवान गणेश के दर्शन कर पाएंगे। 10 दिनों में लाखों भक्त मंदिर पहुंचने हैं जिसके चलते यहां की सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता रखी गई है। मंदिर में सवा लाख लड्डू का भोग लगेगा जिसके लिए 80 हजार मोदक लगभग बन कर तैयार हो चुके हैं।

Facebook



