Girl Student Molested In Indore: मेस से खाना लेकर लौट रही थी छात्रा, सुनसान रास्ते पर बदमाश ने की शर्मनाक हरकत, पुलिस ने धर दबोचा
मेस से खाना लेकर लौट रही थी छात्रा...Girl Student Molested In Indore: Girl student was returning from mess with food, miscreant did shameful
Girl Student Molested In Indore | Image Source | IBC24
- सुनसान स्थान से जा रही छात्रा को बेड टच,
- बेड टच करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
- सुनसान स्थान पर एक्टिवा सवार ने छात्रा को किया था बेड टच,
इंदौर: Girl Student Molested In Indore: शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में छात्रा से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। हॉस्टल से कुछ दूरी पर स्थित मेस से खाना पार्सल कराकर लौट रही छात्रा को सुनसान रास्ते पर एक्टिवा सवार युवक ने अशोभनीय तरीके से छुआ यानि बेड टच किया। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Girl Student Molested In Indore: घटना विष्णुपुरी कॉलोनी एनएक्स इलाके की है जहां पीड़िता अपने हॉस्टल से मेस तक खाना लेने गई थी। लौटते समय आरोपी युवक ने पहले उसका पीछा किया और फिर मौके का फायदा उठाकर छात्रा के साथ आपत्तिजनक हरकत की। छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। भंवरकुआं थाना पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और चंद घंटों में ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Facebook



