Gujarat assembly Election 2022
Gujarat Himachal Election Result MP Minister Statement इंदौर- पूरे देश में गुजरात और हिमाचल चुनाव को लेकर धड़कने तेज हैं, आज दोनो राज्यों सत्ता पर कौन सी पार्टी का शासन होगा। आज इसका फैसला रिजल्ट आने के बाद तय हो जाएगा। दोनों राज्यों में गुजरात का चुनाव कई मामले में खास हैं, क्योंकि यहां पर 27 सालों से भाजपा का शासन रहा है। आज आने वाली चुनावी परिणाम को लेकर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का बयान सामने आया हैं। जिसमें उन्होने सारे रेकॉर्ड तोड़ने की बात कही है।
मध्यप्रदेश की जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का गुजरात में भाजपा को वोट मिलने प कहा कि इस बार गुजरात में पिछले सभी चुनावों के रेकॉर्ड टूट जाएंगे। आगे नेता ने कहा कि काउंटिंग में दिख रहे आकड़ो को देख कर हम कह सकते है कि गुजरात के भाइयो और बहनो ने प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करते हुए अपना बहुमत भाजपा की ओर बढ़ाया हैं।
भाजपा नेता तुलसी सिलावट ने हिमाचल चुनाव में भाजपा को लेकर कहा कि, जो जनता का निर्णय होगा, हम उसे सप्रेम स्वीकार करेंगे। जनता जिसे भी वोट देगी, वो पार्टी उनका कल्याण करेगी।