Indore Accident News: तेज रफ्तार कार ने मचाया कोहराम, रेसिंग के दौरान डिवाइडर से टकराकर मंदिर में घुसी, घायल युवक-युवती को लेकर दोस्त फरार

तेज रफ्तार कार ने मचाया कोहराम...Indore Accident News: High speed car created chaos, hit the divider during racing and entered the temple

Indore Accident News: तेज रफ्तार कार ने मचाया कोहराम, रेसिंग के दौरान डिवाइडर से टकराकर मंदिर में घुसी, घायल युवक-युवती को लेकर दोस्त फरार

Indore Accident News | Image Source | IBC24

Modified Date: March 9, 2025 / 08:43 am IST
Published Date: March 9, 2025 8:43 am IST
HIGHLIGHTS
  • इंदौर में रविवार तड़के हुआ सड़क हादसा,
  • रेसिंग के दौरान BRTS से टकरा कर मंदिर में घुसी कार,
  • घायल युवक और कार सवार युवती को उसका साथी दूसरी कार में लेकर भागा,

इंदौर: Indore Accident News: इंदौर में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब रेसिंग के दौरान एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर BRTS से टकरा गई और फिर सीधे एक मंदिर में जा घुसी। इस हादसे में कार में सवार युवक घायल हो गया, जबकि उसके साथ बैठी युवती को उसके साथी दूसरी कार में लेकर मौके से फरार हो गया। यह मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है।

Read More :  Ind vs NZ dream11 prediction today: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच की ड्रीम11 भविष्यवाणी, Fantasy Team बनाने से पहले, जरूर पढ़ें खास टिप्स

Indore Accident News: इंदौर की सड़कों पर देर रात कुछ युवा तेज रफ्तार कार रेसिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक कार नियंत्रण खो बैठी और पहले BRTS डिवाइडर से टकराई फिर पास के एक मंदिर में जा घुसी। हादसे के समय कार में एक युवक और एक युवती सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

 ⁠

Read More : IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला आज, दुबई में चैम्प‍ियन बनने उतारेगी रोहित ब्रिगेड, जानें किसका पलड़ा भारी

Indore Accident News: हादसे के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची और कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से शराब की बोतलें बरामद हुईं हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि कार में सवार युवक-युवती नशे की हालत में थे। घायल युवक को उसकी युवती साथी के साथ दूसरी कार में बैठाकर उसका दोस्त मौके से भगा ले गया। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच कर रही है ताकि फरार युवकों का पता लगाया जा सके। विजयनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर कार मालिक और उसके सवारों की पहचान करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।