Indore Accident News: तेज रफ्तार कार ने मचाया कोहराम, रेसिंग के दौरान डिवाइडर से टकराकर मंदिर में घुसी, घायल युवक-युवती को लेकर दोस्त फरार
तेज रफ्तार कार ने मचाया कोहराम...Indore Accident News: High speed car created chaos, hit the divider during racing and entered the temple
Indore Accident News | Image Source | IBC24
- इंदौर में रविवार तड़के हुआ सड़क हादसा,
- रेसिंग के दौरान BRTS से टकरा कर मंदिर में घुसी कार,
- घायल युवक और कार सवार युवती को उसका साथी दूसरी कार में लेकर भागा,
इंदौर: Indore Accident News: इंदौर में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब रेसिंग के दौरान एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर BRTS से टकरा गई और फिर सीधे एक मंदिर में जा घुसी। इस हादसे में कार में सवार युवक घायल हो गया, जबकि उसके साथ बैठी युवती को उसके साथी दूसरी कार में लेकर मौके से फरार हो गया। यह मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है।
Indore Accident News: इंदौर की सड़कों पर देर रात कुछ युवा तेज रफ्तार कार रेसिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक कार नियंत्रण खो बैठी और पहले BRTS डिवाइडर से टकराई फिर पास के एक मंदिर में जा घुसी। हादसे के समय कार में एक युवक और एक युवती सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
Indore Accident News: हादसे के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची और कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से शराब की बोतलें बरामद हुईं हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि कार में सवार युवक-युवती नशे की हालत में थे। घायल युवक को उसकी युवती साथी के साथ दूसरी कार में बैठाकर उसका दोस्त मौके से भगा ले गया। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच कर रही है ताकि फरार युवकों का पता लगाया जा सके। विजयनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर कार मालिक और उसके सवारों की पहचान करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

Facebook



