Indore development News : सिंहस्थ-2028 से पहले संवर रही इंदौर की नदियां, इन घाटों के लिया बनाया गया एक्शन प्लान, बनेगा आकर्षण का केंद्र

Indore development News : सिंहस्थ-2028 से पहले संवर रही इंदौर की नदियां, इन घाटों के लिया बनाया गया एक्शन प्लान, बनेगा आकर्षण का केंद्र

Indore development News: IBC 24


Reported By: Anshul Mukati,
Modified Date: January 22, 2025 / 10:05 am IST
Published Date: January 22, 2025 10:00 am IST

इंदौर: Indore development News शहर में सिंहस्थ के पहले नदी के घाटों को संवारने का काम किया जा रहा है। सिहस्थ को लेकर तैयार हो रहे शहर में इसका असर भी दिखाई देने लगा है। इंदौर के पीलियाखाल में मौजूद नाले को नदी के स्वरुप में वापस लेकर आने पर अब घाट दिखाई देने लगे है। यह घाट इतने सुन्दर हो गए है की अब यहाँ पर नगर निगम की एमआईसी बैठक आयोजित कराने की योजना बन रही है।

Read More: CG Naxal Encounter Gariyaband : 14 नक्सलियों के शव लाए गए रायपुर, होगा पोस्टमार्टम, इतने डॉक्टरों की टीम तैनात

नदियों को फिर से शुद्ध बनाने जुटा नगर निगम

Indore development News  इंदौर में नदियों को फिर से शुद्ध बनाने के लिए नगर निगम जुटा है।  इसका असर यह है की किसी समय नाले में तब्दील हो चुकी शहर की नदिया फिर से सुन्दर दिखाई देने लगी है।  इंदौर के बड़ा गणपति के पास पिलियाखाल पर नदी सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अब इस अभियान के बाद यहाँ के सुन्दर घाट नज़र आने लगे है। देश के सबसे साफ़ शहर में नदियों को भी साफ करने की कवायद की जा रही है।  स्वच्छता सर्वेक्षण में भी इसके अंक है।

 ⁠

Indore development News पीलियाखाल का नाला अब सुन्दर घाट के रूप में सामने आया है। यहाँ पर अब मेयर इन कॉन्सलिंग की बैठक भी आयोजित की रही है। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा की सिंहस्थ के पहले इंदौर के घाटों को सवारा जा रहा है। पीलियाखाल में जो घाट सुन्दर बनाया गया है। वही पर कई आश्रम भी है। कोशिश यह की जा रही है की सिंहस्थ में जाने से पहले इन घाटों पर अमृत स्नान हो


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।