इंदौर घटना अपडेट! अभी तक कुल 34 शव बावड़ी से किए गए बरामद, लापता लोगों की खोज जारी
Indore incident update. A total of 34 dead bodies recovered from Bawdi, search continues for missing people
G20 conference in Jammu-Kashmir
Indore’s Baleshwar Dham temple accident update : इंदौर। गुरूवार को श्रीराम नवमी के दिन इंदौर के बलेश्वर धाम मंदिर में बावड़ी धसने का मामले में अभी तक 34 शव बावड़ी से बरामद हो चुके है। वहीं दो लोग अब भी लापता है। बावड़ी का पानी खाली करने के बाद पूरी सर्चिंग की जाएगी। अंदर बड़े पत्थर और फरसियां जिन्हें मशीन से तोड़ा जाएगा। पूरी बावड़ी के मलबे को सर्च किया जाएगा। आर्मी, NDRF, SDRF के कुल 150 से ज्यादा जवान रेस्क्यू में लगे।

Facebook



