Indore News: बिना MIC मंजूरी के गलियों के बदले नाम, IBC24 की खबर पर नगर निगम ने हटाया बोर्ड, अब पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

Indore News: बिना MIC मंजूरी के गलियों के बदले नाम, IBC24 की खबर पर नगर निगम ने हटाया बोर्ड, अब पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

Indore News: बिना MIC मंजूरी के गलियों के बदले नाम, IBC24 की खबर पर नगर निगम ने हटाया बोर्ड, अब पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

Indore News/Image Source: IBC24


Reported By: Anshul Mukati,
Modified Date: August 21, 2025 / 05:24 pm IST
Published Date: August 21, 2025 5:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चंदन नगर में गलियों के नाम बदलने का विवाद,
  • आईबीसी 24 की खबर पर नगर निगम ने बोर्ड हटाया,
  • पार्षद के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश,

इंदौर: Indore News: इंदौर में एक बार फिर आईबीसी 24 की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। इंदौर के चंदन नगर इलाके में लगाए गए नाम वाले बोर्ड को लेकर आईबीसी 24 द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा और बोर्ड को हटाने की कार्रवाई की। बोर्ड को लेकर हिन्दू संगठन भी आपत्ति जताई थी। मौके पर जाकर जब आईबीसी 24 की टीम ने पड़ताल की तो सामने आया कि कई गलियों के नाम बदलकर नए नाम रख दिए गए हैं, जबकि इसे लेकर एमआईसी में भी कोई प्रस्ताव नहीं हुआ था।

Read More : अक्षय कुमार-अरशद वारसी की बढ़ी मुश्किलें, ‘जॉली LLB 3’ को लेकर कोर्ट का समन, फिल्म की रिलीज पर लग सकती है रोक

 ⁠

Indore News: इंदौर के चंदन नगर इलाके के वार्ड 2 में गलियों के पुराने नाम बदलकर नए नाम के बोर्ड लगा दिए गए थे। ये बोर्ड नगर निगम द्वारा लगाए जाने की बात सामने आई थी। बताया जा रहा है कि इलाके की पार्षद फातिमा रफीक खान ने ये बोर्ड लगवाए थे। लेकिन बड़ी बात यह थी कि इन बोर्डों में हिन्दू नामों की जगह मुस्लिम नाम कर दिए गए थे। आईबीसी 24 की टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की तो पता चला कि कई गलियों में नाम बदले गए हैं और नए नाम रखे गए हैं, जबकि शहर में किसी भी सड़क और गली का नाम रखने के लिए एमआईसी से प्रस्ताव पास होना जरूरी है।

Read More : काली साड़ी, घूंघट और इस युवक के हाथों में हाथ, अर्चना तिवारी का ये वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान

Indore News: आईबीसी 24 पर खबर चलने के बाद नगर निगम भी हरकत में आया। इंदौर महापौर ने तत्काल बोर्ड हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद निगम की टीम मौके पर पहुंची और सभी बदले गए नामों के बोर्ड हटा दिए गए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि नाम रखने का अधिकार सिर्फ एमआईसी को है। ऐसे में वार्ड की पार्षद फातिमा रफीक खान ने अपने वार्ड में बिना अनुमति के बोर्ड लगवाए हैं। इसलिए पार्षद के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।