Indore News: एमवायएच अस्पताल में बड़ी लापरवाही! एनआईसीयू में चूहों ने दो नवजातों के हाथ कुतरे, मचा हड़कंप, जिम्मेदार कौन?

Indore News: एमवायएच अस्पताल में बड़ी लापरवाही! एनआईसीयू में चूहों ने दो नवजातों के हाथ कुतरे, मचा हड़कंप, जिम्मेदार कौन?

  • Reported By: Ravi Sisodiya

    ,
  •  
  • Publish Date - September 2, 2025 / 02:14 PM IST,
    Updated On - September 2, 2025 / 02:14 PM IST

Indore News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दौर एमवायएच अस्पताल में लापरवाही,
  • चूहों ने दो नवजात शिशुओं को काटा,
  • अस्पताल अधीक्षक नेघटनाओं की पुष्टि की,

इंदौर: Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर के सबसे पुराने सरकारी अस्पताल एमवायएच में लापरवाही और अव्यवस्थाओं का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में चूहों ने दो अलग-अलग दिनों में दो नवजात शिशुओं के हाथ कुतर दिए। ये घटनाएं रविवार और सोमवार को हुईं जिससे अस्पताल प्रबंधन की नींद उड़ गई है।

Read More : मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, पढ़ें पूरा निर्णय

Indore News: दरअसल दोनों नवजात कुछ दिन पहले ही जन्म के तुरंत बाद एनआईसीयू में भर्ती किए गए थे। अस्पताल स्टाफ के मुताबिक वार्डों में चूहे हो गए है और एनआईसीयू में तो कई दिनों से एक बड़ा चूहा सक्रिय है। रविवार को जब पहला मामला सामने आया था, तब डॉक्टर को लगा के बच्चे को कोई इन्फेक्शन हुआ है। लेकिन सोमवार को जब फिर नवजात को चूहा काट गया, तो डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया।

Read More : किसान की बाड़ी से निकली 6 फीट लंबी लौकी और सवा 3 फीट की बरबट्टी, छत्तीसगढ़ में जैविक खेती ने किया चौंकाने वाला कमाल, देखने उमड़ी भीड़

Indore News: वही अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक यादव ने घटनाओं की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों बच्चे ठीक हैं। चूहों ने उन्हें काटा था। अस्पताल में चूहों की आवाजाही रोकने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। बड़े स्तर पर पेस्ट कंट्रोल की तैयारी है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि मरीजों के परिजन भोजन सामग्री वार्ड तक ले आते हैं जिससे चूहों की संख्या बढ़ रही है। आखिरी बार वृहद पेस्ट कंट्रोल पांच साल पहले किया गया था।

"इंदौर एमवायएच अस्पताल में चूहे के काटने की घटना कब हुई?"

यह घटनाएं रविवार और सोमवार को हुईं, जब दो नवजात शिशुओं को चूहों ने काट लिया।

"एमवायएच अस्पताल के एनआईसीयू में सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाए गए हैं?"

अस्पताल प्रशासन ने बड़े स्तर पर पेस्ट कंट्रोल की योजना बनाई है और चूहों की आवाजाही रोकने के इंतजाम किए जा रहे हैं।

"क्या नवजात शिशु खतरे में हैं?"

नहीं, दोनों शिशुओं की स्थिति फिलहाल स्थिर है और इलाज जारी है।

"एमवायएच अस्पताल में आखिरी बार पेस्ट कंट्रोल कब हुआ था?"

पिछली बार वृहद पेस्ट कंट्रोल लगभग पांच साल पहले किया गया था।

"क्या परिजनों द्वारा खाना लाने से चूहों की समस्या बढ़ी?"

हाँ, अस्पताल प्रशासन ने माना है कि परिजन वार्ड में भोजन सामग्री ले आते हैं, जिससे चूहों की संख्या बढ़ रही है।