Reported By: Anshul Mukati
,Indore News/Image Source: IBC24
इंदौर: Indore News: इंदौर के सेंट्रल कोतवाली इलाके में एक युवती ने अपने प्रेमी से विवाद होने के बाद घर की तीसरी मंज़िल से छलांग लगा दी। हालांकि तारों में उलझ जाने के कारण युवती की जान बच गई। उसके हाथ-पैर में चोट आई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती ने अपने प्रेमी पर आरोप लगाया है कि उसने धोखा देकर किसी और से शादी कर ली और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी करता है। युवती इसके पहले भी युवक पर दो एफआईआर दर्ज करवा चुकी है।
Indore News: जानकारी के अनुसार खरगोन निवासी युवती अपने प्रेमी आवेश कुरैशी से मिलने इंदौर आई थी। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। युवती का आरोप है कि आवेश ने किसी और से शादी की है और उसे धोखा दे रहा है। इस मामले को लेकर युवती पहले भी एफआईआर दर्ज करा चुकी थी जिसके चलते आवेश जेल भी जा चुका है।
Indore News: विवाद के दौरान युवती तीसरी मंज़िल पर पहुँची और छलांग लगा दी। गनीमत रही कि वह तारों में उलझ गई और उसकी जान बच गई। इसके बाद आवेश और उसके परिजन उसे नज़दीकी निजी अस्पताल लेकर पहुँचे और भर्ती कराकर भाग गए। युवती ने वहीं इलाज कराया। युवती ने बताया कि आवेश ने उससे इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी और बाद में शारीरिक संबंध भी बनाए थे। इस मामले को लेकर उसने पहले एफआईआर दर्ज कराई थी। हालांकि ताज़ा विवाद को लेकर युवती ने अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।