Reported By: Niharika sharma
,Indore railway station closed
इंदौर।Indore Railway Station Closed: शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन को रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के कारण दो से ढाई साल तक के लिए बंद करना पड़ेगा। शुरुआत में इक्का-दुक्का प्लेटफॉर्म बंद किए जाएंगे। वहीं कार्य में तेज़ी आने के बाद सभी प्लेटफार्म वंद किए जाएंगे। इस दौरान इंदौर की तमाम ट्रेनें लक्ष्मीबाई नगर, आयलैंड प्लेटफॉर्म और महू स्टेशनों से चलेंगी और टर्मिनेट होंगी।
Indore Railway Station Closed: बता दें कि रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत इंदौर स्टेशन का हर हिस्सा पूरी तरह तोड़ा जाएगा। इसके बाद नए सिरे से नई आधुनिक बिल्डिंग बनाने का काम होगा। वहीं मिली जानकारी के अनुसार इंदौर स्टेशन के रिडेवलपमेंट का काम स्टेशन को चालू रखते हुए किया जाएगा, तो न केवल यात्रियों को तकलीफ होगी, बल्कि निर्माण कार्य में तेजी नहीं होने से काम धीमा हो सकत है। जिसमें शुरुआत में कुछ प्लेटफॉर्म जरूर चालू रखे जाएंगे, लेकिन काम बढऩे के साथ मुख्य स्टेशन के चारों प्लेटफॉर्म बंद होंगे।