Shraddha Tiwari Missing Indore: अर्चना मिली तो अब 22 साल की श्रद्धा गायब.. बीते 60 घंटे से कोई अता-पता नहीं, मोबाइल फोन भी नहीं ले गई साथ

इंदौर की एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए बताया कि, श्रद्धा 22 साल की है और वह गुजराती कॉलेज में पढ़ती है। पिछले दिनों घर के लोगों ने किसी बात पर श्रद्धा को जमकर फटकार लगाई थी।

  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 03:46 PM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 03:46 PM IST

Shraddha Tiwari Missing Indore || Image- IBC24 News file

HIGHLIGHTS
  • श्रद्धा तिवारी 60 घंटे से लापता, मोबाइल भी साथ नहीं।
  • पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू की।
  • सीसीटीवी फुटेज में टी-शर्ट पहने दिखी श्रद्धा।

Shraddha Tiwari Missing Indore: इंदौर: बीते दिनों कटनी जिले की रहने वाली एक एलएलबी की छात्रा अर्चना तिवारी रक्षाबंधन पर इंदौर जाने के दौरान नर्मदा एक्सप्रेस से रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थी। काफी खोजबीन और मशक्कत के बाद उसे यूपी-नेपाल बॉर्डर से बरामद किया जा सका था। वह शादी के दबाव से परेशान होकर चली गई थी। इस मामले का सबसे सुखद पहलु यह रहा कि, अर्चना गायब रहने के बाद भी पूरी तरफ सुरक्षित थी और फ़िलहाल अपने परिवार के साथ है।

READ MORE: Anganwadi Worker Salary Hike News Today: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के वेतन में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, हर महीने मिलेंगे 25000 रुपए, इस दिन से आएगा खाते में

हालांकि इसी तरह का एक मामला पुलिस के प्रकाश में आया है। इंदौर के एक परिवार ने मामला दर्ज कराया है कि, उनकी 22 साल की बेटी श्रद्धा तिवारी भी घर से लापता है। बीते 60 घंटो से वह घर नहीं लौटी है। पुलिस ने इस संबंध में गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए 22 साल की महाविद्यालयीन छात्रा श्रद्धा तिवारी की तलाश शुरू कर दी है।

READ ALSO: Child Investment : बच्चे को दें उज्जवल एवं सुरक्षित भविष्य का तोहफ़ा.. खुलवाएं ये बैंक अकाउंट और करें निवेश, मिलेगा बेहतरीन रिटर्न

Shraddha Tiwari Missing Indore: इंदौर की एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए बताया कि, श्रद्धा 22 साल की है और वह गुजराती कॉलेज में पढ़ती है। पिछले दिनों घर के लोगों ने किसी बात पर श्रद्धा को जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद से श्रद्धा कही चली गई। उसने अपना फ़ोन घर पर ही छोड़ दिया है। पुलिस ने एकाध सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले है जिसमें श्रद्धा टी-शर्ट पहले हुए दिखाई पड़ रही है। बहरहाल श्रद्धा की तलाश सभी अपने स्तर पर कर रहे है।

Q1: श्रद्धा तिवारी कब से लापता है?

श्रद्धा तिवारी बीते 60 घंटे से लापता है।

Q2: श्रद्धा ने मोबाइल फोन साथ क्यों नहीं लिया?

श्रद्धा ने फोन घर पर छोड़ दिया, जिससे चिंता बढ़ गई।

Q3: पुलिस ने क्या कदम उठाए हैं?

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली है।