Indore Suspect Arrested: PM मोदी की यात्रा से पहले दो संदिग्ध गिरफ्तार, फर्जी आईडी बनाकर बुक की थी चेन्नई से इंदौर की फ्लाइट

Indore Suspect Arrested: PM मोदी की यात्रा से पहले दो संदिग्ध गिरफ्तार, फर्जी आईडी बनाकर बुक की थी चेन्नई से इंदौर की फ्लाइट

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - February 8, 2024 / 05:48 PM IST,
    Updated On - February 8, 2024 / 05:48 PM IST

Indore Suspect Arrested

इंदौर।Indore Suspect Arrested: इंदौर एअरपोर्ट पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फर्जी नाम से आरोपी मुस्लिम युवकों ने चेन्नई से इंदौर की फ्लाइट की टिकट बुक कराया था और उस पर यात्रा कर रहे थे। खुफिया एजेंसी की इनपुट पर इंदौर के एरोड्रम पुलिस ने देवी अहिल्या होलकर एयरपोर्ट से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये शातिर आरोपी पहचान बदलकर कर यात्रा कर रहे थे। बताया गया कि ये दोनों आरोपी मोहम्मद उमर खान और जाकिर हुसैन अली दिल्ली के जामनगर ओखला न्यू के रहने वाले हैं। आरोपी मुस्लिम युवकों के पास से कई फर्जी दस्तावेज और हिंदू नाम के पहचान पत्र मिले हैं।

Read More: Amrit Mission Yojana: 6 साल बाद भी पूरी नहीं हो पाई अमृत मिशन योजना, शहर के कई क्षेत्रों में करना पड़ रहा पेयजल संकट का सामना 

Indore Suspect Arrested:  मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। इस मामले में एटीएस और आईबी भी आरोपियों से पूछताछ कर सकती है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी तस्कर गैंग से जुड़े हुए हैं। फिलहाल प्रधानमंत्री के दौरे के पहले दो संदिग्ध मिलने से इंदौर पुलिस अलर्ट पर है। हर एंगल पर पुलिस पूछताछ कर रही है। गौरतलब है 11 फरवरी को जनजातीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री का झाबुआ दौरा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp