Reported By: Anshul Mukati
,Indore Car Viral Video/Image Source: IBC24
इंदौर : Indore Car Viral Video: इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के दौरान एक युवक को कार से कुचलने की कोशिश का मामला सामने आया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद पीड़ित युवक की ओर से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
Indore Car Viral Video: दरअसल, यह फुटेज इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित एनआरके बिजनेस पार्क के बाहर का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले कुछ युवकों के बीच कहासुनी होती है। इसके बाद एक युवक सड़क पर खड़ा नजर आता है, तभी तेज रफ्तार से एक कार उसकी ओर बढ़ती है। युवक किसी तरह खुद को बचाते हुए साइड में कूद जाता है। वीडियो में आगे दिखाई देता है कि आरोपी युवक को कार से कुचलने की कोशिश करता है और जब वह बच निकलता है, तो उसे जबरन कार में बैठाने का प्रयास भी किया जाता है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच किसी मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा।
Indore Car Viral Video: यह घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है, हालांकि इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस के पास कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।