Publish Date - May 26, 2025 / 04:45 PM IST,
Updated On - May 26, 2025 / 04:47 PM IST
Indore Theft Case | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
महिला ने अपनी ही पड़ोसी सहेली को लगाया चूना,
पड़ोसन ने घर से उड़ाए 15 लाख के जेवर,
पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार,
इंदौर: Indore Theft Case: सीपीडब्लूडी कॉलोनी में एक महिला ने अपनी ही पड़ोसी सहेली के घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर भरोसे को तार-तार कर दिया। इस सनसनीखेज मामले का खुलासा इंदौर पुलिस ने छह महीने की मेहनत और सूझबूझ से किया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 12 लाख रुपए मूल्य के गहने और 3 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं।
Indore Theft Case: छह महीने पहले सीपीडब्लूडी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके घर से सोने-चांदी के कीमती जेवरात चोरी हो गए हैं। फरियादी ने प्रारंभिक जांच के दौरान यह भी संदेह जताया था कि चोरी में उसकी पत्नी की करीबी सहेली जो पड़ोस में ही रहती है,की भूमिका हो सकती है।
Indore Theft Case: पुलिस ने महिला के मोबाइल नंबर और बैंक खातों की गहन जांच की। टेक्निकल साक्ष्यों की मदद से संदिग्ध महिला को चिह्नित कर उसे हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। आखिरकार पूछताछ के दौरान महिला ने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि एक दिन वह अपनी सहेली के घर गई थी, जहां उसकी नजर घर में रखे गहनों पर पड़ी। उसी दौरान उसके मन में चोरी का ख्याल आया और मौका देखकर उसने जेवर चुरा लिए। बाद में वह चुपचाप घर से निकल गई और जेवरों को छिपाकर रख लिया।
यह चोरी "सीपीडब्लूडी कॉलोनी इंदौर" में हुई थी, जहां एक महिला ने अपनी पड़ोसी सहेली के घर से लाखों के जेवरात और नकदी चुरा लिए थे।
क्या आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है?
जी हां, "सीपीडब्लूडी कॉलोनी चोरी" मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से 12 लाख के गहने व 3 लाख नकद बरामद किए हैं।
पुलिस ने इस मामले का खुलासा कैसे किया?
"सीपीडब्लूडी कॉलोनी महिला द्वारा की गई चोरी" का खुलासा पुलिस ने छह महीने की तकनीकी जांच, मोबाइल और बैंक खातों की ट्रैकिंग और मनोवैज्ञानिक पूछताछ से किया।
क्या आरोपी महिला और पीड़ित परिवार के बीच कोई रिश्ता था?
हां, "सीपीडब्लूडी कॉलोनी की महिला चोरी" मामले में आरोपी महिला, पीड़ित की पत्नी की पड़ोसी और घनिष्ठ सहेली थी।
चोरी गए गहनों और नकदी की कुल कीमत कितनी है?
इस "इंदौर सीपीडब्लूडी कॉलोनी चोरी" में कुल मिलाकर करीब 15 लाख रुपये (12 लाख के गहने और 3 लाख नकद) की चोरी हुई थी।