Indore to Chandigarh Flight Cancelled/ Image Credit: Pexels
Indore to Chandigarh Flight Cancelled: इंदौर। ऑपरेशन सिंदूर के चलते कई एयरलाइन्स ने अपनी उड़ाने रद्द कर दी है तो वहीं कुछ उड़ानों के समय में बदलाव भी हुआ है। आकास, इंडिगो समेत कई एयरलाइंस कंपनी ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। इंदौर से चंडीगढ़ के लिए आने जाने वाली फ्लाइट गुरुवार को निरस्त रही।
बता दें कि, जोधपुर, जम्मू फ्लाइट पहले ही 10 मई तक निरस्त की जा चुकी है। ऐसे में अब इंदौर से जाने वाली जोधपुर, जम्मू और चंडीगढ़ की फ्लाइट 10 मई तक निरस्त है। यात्रियों को री-बुकिंग और रिफंड का ऑप्शन दिया गया है। तो वहीं, कई लोगों ने अपने टूर को कैंसिल करवाया लिया है।
बता दें कि, पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को उडाने के बाद सरकार ने देश के सीमावर्ती विमानतलों पर उड़ानें बंद कर दी है। इसका असर इंदौर एयरपोर्ट पर भी देखा गया। यह उड़ानें कब से बहाल होगी, इसे लेकर भी आदेश जारी नहीं हुए है। माना जा रहा है कि सप्ताह भर तक इन शहरों से भारत के दूसरे शहरों का हवाई संपर्क नहीं हो सकेगा।