Kailash Vijayvargiya on Gandhi Jayanti: सनातन जिंदा रहेगा तो RSS के कारण…देश बचेगा तो RSS के कारण, गांधी जयंती पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान

Kailash Vijayvargiya on Gandhi Jayanti: सनातन जिंदा रहेगा तो RSS के कारण...देश बचेगा तो RSS के कारण, गांधी जयंती पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - October 2, 2025 / 02:25 PM IST,
    Updated On - October 2, 2025 / 02:25 PM IST

Indore News/ Image Credoit: File Image

HIGHLIGHTS
  • जो "नकली गांधी" घूम रहे हैं उनका इससे कोई संबंध नहीं
  • "ये देश यदि बचेगा और सिर्फ RSS के कारण बचेगा, ये सनातन जिन्दा रहेगा तो सिर्फ RSS के कारण"
  • एक लाख युवाओं को आरएसएस से जोड़ा जाएगा

इंदौर: Kailash Vijayvargiya on Gandhi Jayanti देशभर में आज महात्मा गांधी की 156वीं जयंति मनाई जा रही है। इस मौके पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति दौप​दी मुर्मू सहित देश के कई दिग्गज नेताओं ने महात्मा गांधी की समाधि में पुष्प अर्पित तक उन्हें श्रद्धांजलि दी। लेकिन दूसरी ओर सियासी गलियारे में भाजपा-कांग्रेस एक बार फिर आमने सामने आ गए हैं और बात असली और नकली गांधी तक आ पहुंची है।

Kailash Vijayvargiya on Gandhi Jayanti दरसअल मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गांधी जयंती के कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसी जमाने में भोपाल गैस कांड था एमपी की पहचान अब क्लीन इंदौर एमपी की पहचान है। वहीं, इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में पीएम मोदी ने गांधीजी के चश्मे को प्रतिक के तौर पर लिया है। जो नकली गांधी घूम रहे है उनका उससे कोई सम्बन्ध नहीं, असली गाँधी जो थे उनका चश्मा स्वच्छ भारत में है।

कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि ये देश यदि बचेगा और सिर्फ आरएसएस के कारण बचेगा, ये सनातन जिन्दा रहेगा तो सिर्फ आरएसएस के कारण रहेगा। उन्होंने कहा कि इंदौर में एक लाख युवाओ को आरएसएस से जोड़ेंगे और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करवा कर नशे से दूर रहने की शपथ दिलाएंगे।

ये भी पढ़ें

दशहरे पर चांदी के भाव ने मचाया तहलका! जानिए क्या है तेजी की असली वजह और कहां तक पहुंचेगी कीमत? 

23 अक्टूबर को केदारनाथ तो 25 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट होंगे बंद.. किया जाएगा पारम्परिक अनुष्ठान

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गांधी जयंती पर "क्या" बड़ा बयान दिया है?

उन्होंने कहा कि देश और सनातन केवल आरएसएस के कारण ज़िंदा रहेंगे

कैलाश विजयवर्गीय ने किसे "नकली गांधी" कहा है?

कैलाश विजयवर्गीय ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा उन राजनेताओं की ओर था जो 'असली गांधी' के मूल्यों का अनुसरण नहीं करते हैं

स्वच्छ भारत अभियान में "गांधीजी के चश्मे" को प्रतीक के रूप में किसने लिया है?

स्वच्छ भारत अभियान में गांधीजी के चश्मे को प्रतीक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है

मंत्री ने इंदौर में "कितने" युवाओं को आरएसएस से जोड़ने की बात कही है?

मंत्री ने इंदौर में एक लाख युवाओं को आरएसएस से जोड़ने की बात कही है

आरएसएस से जोड़कर युवाओं को "किस" चीज से दूर रहने की शपथ दिलाई जाएगी?

युवाओं को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करवाकर नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई जाएगी