Reported By: Ravi Sisodiya
,Luteri Dulhan
इंदौर। Luteri Dulhan: क्राइम ब्रांच इंदौर में फरियादी संदीप ने अपनी दुल्हन के खिलाफ 15 लाख रुपए और ज्वेलरी ले जाने का प्रकरण दर्ज कराया था। वहीं प्रकरण दर्ज करने के बाद क्राइम ब्रांच में दर्ज मुकदमे के बाद कुल चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं इन पकड़े गए आरोपियों में तीन महिलाएं और एक पुरूष शामिल है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक गिरोह मिलकर शादी करता है और फिर रुपए और गहने लेकर गायब हो जाता है। शिकायत मिलने के बाद चार लोगों को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
वहीं इस मामले में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का ये कहना है कि, जिन्होंने संदीप नामक युवक की शिकायत करने के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, फर्जी दस्तावेज दिखाते हुए परिवार बनकर पहुंचते हैं और शादी करके लेने के बाद रुपए और ज्वेलरी लेकर गायब हो जाते हैं एडिशनल डीसीपी के अनुसार राजस्थान और मुंबई के फरियादी भी शिकायत में शामिल है।
Luteri Dulhan: पूछताछ के दौरान मुंडी राजस्थान में भी इस तरह के फ्रॉड करना सामने आया है। फर्जी दस्तावेज बनाकर ये लोग फरियादियों से मिलते और शादी करते हुए माल लेकर चम्पत हो जाते थे। मीडिया से बात करते हुए एडिशनल डीसीपी ने कहा कि, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के माध्यम से जब यह बात सामने आएगी तो उम्मीद है कि और भी धोखाघड़ी के शिकार ओर भी मामले सामने आएंगे। घटना के शामिल चारो लोग इंदौर के है ।