इंदौर में 5.9 किलोमीटर लम्बे गलियारे पर अगले महीने परखी जाएगी मेट्रो रेल

इंदौर में 5.9 किलोमीटर लम्बे गलियारे पर अगले महीने परखी जाएगी मेट्रो रेल

Modified Date: August 18, 2023 / 07:09 pm IST
Published Date: August 18, 2023 7:09 pm IST

इंदौर, 18 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना का काम तेजी से जारी है। शहर में मेट्रो रेल की यात्री सेवा के तहत वाणिज्यिक परिचालन शुरू किए जाने से पहले लोक परिवहन के इस आधुनिक साधन को सितंबर में 5.9 किलोमीटर के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले गलियारे पर परखा जाएगा।

मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शहर के गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन क्रमांक-तीन के बीच 5.9 किलोमीटर के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले गलियारे पर तीन डिब्बों वाली मेट्रो रेल का प्रायोगिक परीक्षण (ट्रायल रन) किया जाना है। अधिकारी के मुताबिक इस फासले में कुल पांच स्टेशन पड़ेंगे।

 ⁠

एमपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक मनीष सिंह ने इंदौर में मेट्रो रेल के प्रायोगिक परीक्षण की तैयारियों का निरीक्षण किया।

इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं को बताया,‘‘मेट्रो रेल के प्रायोगिक परीक्षण के लिए आवश्यक सभी काम तय समय पर चल रहे हैं। इस परीक्षण की तैयारियां 10 सितंबर तक तकरीबन पूरी हो जाएंगी। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंजूरी के बाद 15 सितंबर के आस-पास यह परीक्षण किया जा सकता है।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि मेट्रो रेल के तीन डिब्बे सितंबर के पहले हफ्ते में इंदौर पहुंच जाएंगे। सिंह ने बताया कि ये डिब्बे गुजरात के वडोदरा के पास स्थित सावली के एक संयंत्र से सड़क मार्ग से भेजे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का काम अगले साल अप्रैल तक पूरा होने की उम्मीद है जिसके बाद गांधी नगर से रेडिसन चौराहे तक इस लोक परिवहन साधन में यात्रियों को बैठाकर वाणिज्यिक परिचालन मई 2024 से शुरू किया जा सकता है।

अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में 7,500.80 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की नींव 14 सितंबर 2019 को रखी गई थी। इसके तहत शहर में करीब 31.50 किलोमीटर लम्बा मेट्रो रेल गलियारा बनाया जाना है।

भाषा हर्ष रंजन

रंजन


लेखक के बारे में